इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन के सबसे बड़े मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ने वाली है. पांच-पांच बार की आईपीएल चैंपियन ये दोनों टीमें जब भी एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरती हैं, तो एक कड़ाकेदार मुकाबला होता है. कुछ ऐसा ही नजारा 14 अप्रैल को देखने को मिलेगा. सीएसके 5 मैचों में 3 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरा स्थान पर है. दूसरी तरफ मुंबई ने भी रफ्तार पकड़ ली है. टीम ने लगातार दो मुकाबले जीते हैं. ऐसे में एक जोरदार घमासान की उम्मीद की जा रही है. आइए जानते हैं पिच से किसे मदद मिलने वाली है.
ऐसा रहता है वानखेड़े की पिच का मिजाज
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है. लाल मिट्टी के विकेट पर गेंद अच्छी उछाल के साथ बल्ले पर आती है. यहां की छोटी बाउंड्री का भी बल्लेबाज खूब लुत्फ उठाते हैं. इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को शुरू में कुछ मूवमेंट जरूर प्राप्त होता है. खासकर शाम के समय पहले कुछ ओवरों में पेसर्स घातक साबित हो सकते हैं. वानखेड़े में आईपीएल के अब तक 112 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें रन चेज करने वाली टीम ने 61 मैचों में बाजी मारी है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 170 है. रिकॉर्ड को देखते हुए इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला हमेशा कारगर रहता है.
ये भी पढ़ें: बुमराह के पंजे के बाद ईशान-सूर्या की तूफानी बल्लेबाजी, मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 7 विकेट से धोया
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
मुंबई: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएट्जी, आकाश मधवाल, डेवाल्ड ब्रेविस, पीयूष चावला, हार्विक देसाई, अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, वेना मफाका, शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, नेहाल वढेरा, ल्यूक वुड,
चेन्नई: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डैरिल मिचेल, शिवम दुबे, समीर रिजवी, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, महीश थीक्षणा, दीपक चाहर, मोईन अली, अरावेल्ली अवनीश, डेवन कॉनवे, राजवर्धन हंगारगेकर, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, शेख रशीद, मिचेल सैंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.