Virat Kohli's Form: Michael Vaughan ने बताई कोहली की सबसे बड़ी गलती, इस तरह फॉर्म में आ सकते हैं विराट

विवेक कुमार सिंह | Updated:Jul 15, 2022, 01:01 PM IST

विराट कोहली की फॉर्म पर बोले माइकल वॉन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कोहली के संघर्ष पर प्रतिक्रिया देते हुए खेल के उन पहलुओं पर विचार किया जहां भारत के पूर्व कप्तान से लगातार गलती हो रही है.

डीएनए हिंदी: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान Michael Vaughan ने Virat Kohli के खराब फॉर्म पर अपनी बात रखते हुए कहा कि इस भारतीय दिग्गज खिलाड़ी में सिर्फ एक चीज की कमी है, वो है एकाग्रता. वॉन को लगता है कि खेल से ब्रेक कोहली को फिर से अपनी फॉर्म में लाने में मदद कर सकता है.

बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं विराट

विराट कोहली की खराब फॉर्म के पीछे असल वजह क्या है? इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में कोहली ने अपनी क्लास दिखाते हुए तीन खूबसूरत चौके लगाए, लेकिन एक बार फिर वह शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कोहली के संघर्ष पर प्रतिक्रिया देते हुए खेल के उन पहलुओं पर विचार किया जहां भारत के पूर्व कप्तान गलती कर रहे हैं.

 

'वक्त है ये भी गुजर जाएगा। हौसला रखें' बाबर आज़म ने विराट कोहली का किया समर्थन

ऐसे कई एक्सपर्ट्स हैं जिन्हें लगता है कि कोहली को अपनी खोई हुई फॉर्म को खोजने के लिए ब्रेक लेने की जरूरत है. वॉन को भी लगता है कि 33 वर्षीय खिलाड़ी में सिर्फ एक चीज की कमी है, वह है एकाग्रता जो खेल से ब्रेक लेने पर फिर से वापस आ सकती है.

माइकल वॉन ने कहा, "मैं विराट को देखता हूं और जब वो बल्लेबाज़ी करते हैं, तो वो ठीक दिखते हैं. फिर जब वो आउट हो जाते हैं तो वो आपको हैरान कर देता है. उनकी मूवमेंट या तकनीक में कोई कमी नहीं दिखाई देती है, जो एक कमी दिखती है, वो है शायद एकाग्रता."

"विराट में है एकाग्रता की कमी"

"मैंने पहले भी कहा है, उन्हें खेल से ब्रेक लेने की ज़रूरत है. मुझे ऐसा लगता है कि ये एकाग्रता की कमी की वजह से ऐसी हो रहा है, गेंद को देखने और टैकल करने की तकनीक में कोई कमी नहीं है. अगर आप मानसिक रूप से थके हुए हैं तो ये काम बहुत मुश्किल हो जाता है."

"विराट को यह जानना होगा कि उनके लिए क्या जरूरी है. अगर ब्रेक लेना है, तो उन्हें जरूर लेना चाहिए. बता दें कि विराट कोहली को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज़ में बाहर रखा गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

virat kohli form virat kohli england vs india Indian Cricket Team