IND vs AUS: जिसने छोड़ा विराट कोहली का कैच, उसको लेकर जोश हेजलवुड ने दिया बड़ा बयान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 09, 2023, 06:24 PM IST

mitchell marsh drops virat kohli catch in india vs australia cwc 2023 match josh hezlewood defend him

Mitchell Marsh ने भारत के खिलाफ विराट कोहली का अहम कैच छोड़ दिया था, जिसके बाद भारतीय बल्लेबाज ने शानदार पारी खेली और भारत को जीत को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया.

डीएनए हिंदी: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला मैच एक दूसरे के खिलाफ खेला था, जिसें टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत लिया है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतकर वर्ल्ड कप की शरुआत बेहद शानदार की है. इस मैच में विराट कोहली और केएल राहुल हीरो रहे थे, क्योंकि टीम इंडिया ने 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहज 2 रनों पर अपने 3 विकेट गवा दिए थे, जिसके बाद विराट और राहुल क्रीज पर जम गए और मैच को अपने नाम कर लिया था. लेकिन इस बीच विराट कोहली का 12 रनों पर एक आसान कैच छूट गया था, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड ने बयान दिया है. 

ये भी पढ़ें: प्रो कबड्डी लीग 2023 नीलामी से पहले टीमों ने इन स्टार खिलाड़ियों को किया रिटेन, देखें लिस्ट

आस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में विराट के कैच छूटने को लेकर कहा कि "नहीं, मुझे नहीं लगता कि इसकी कोई भूमिका थी. मुझे नहीं लगता कि कैरी वहां तक पहुंच पातें, यह मिचेल का ही कैच था. उसने कैच छोड़ा लेकिन ऐसा होता रहता है । हर कोई काफी मेहनत कर रहा है और हम आगे भी मेहनत करते रहेंगे." दरअसल, दूसरी पारी के आठवें ओवर में मिचेल मार्श ने विराट कोहली का एक कैच छोड़ दिया था, जब कोहली केवल 12 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे. उसके बाद कोहली ने 85 रनों की शानदार पारी खेली थी. 

भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी के बारे में हेजलवुड ने बात करते हुए कहा कि "हमारा मानना है कि नई गेंद ने अपना काम किया. हमें पता था कि स्पिनरों को खेलना कठिन होगा. उन्होंने अच्छी साझेदारी की लेकिन हमने भी शुरूआत अच्छी की थी. टीम इंडिया को 50 ओवरों में 200 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम ने सिर्फ 2 रन पर अपने तीन बड़े विकेट गवा दिए थे. उसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने मिलकर 165 रन जुटाए और टीम को जीत दिलाई." 

कुलदीप यादव की जमकर की तारीफ

ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को लेकर कहा कि "कुलदीप ने पिछले एक से डेढ साल में शानदार गेंदबाजी की है. वह हमेशा से अच्छा खिलाड़ी रहा है. उसे खेलना कठिन था और उसके पास इतनी विविधता है. भारत के तीनों स्पिनर एक दूसरे से अलग है और उन्हें हालात का बखूबी पता है, जिसके अनुसार उन्होंने गेंदबाजी की."

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.