डीएनए हिंदी: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने खराब शुरुआत के बाद शानदार वापसी की और अंक तालिका में टॉप-4 में खुद को शामिल किया था. लेकिन टीम को वर्ल्ड कप 2023 के बीच दो बड़ा झटके लगे हैं. ग्लेन मैक्सवेल चोट के कारण पहले ही इंग्लैंड के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं. वहीं अब ऑस्ट्रेलिया को दूसरा बड़ा झटका लगा है. टीम का स्टार ओपनर भी अनिश्चित काल के लिए वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है. इस खिलाड़ी के बाहर होने से टीम को काफी नुकसान हो सकता है.
यह भी पढ़ें- श्रीलंका के खिलाफ मैच में 3 स्पिनर के साथ उतरेगा टीम इंडिया? रोहित ने दिया बड़ा
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर मिचेल मार्श निजी कारणों की वजह से स्वदेश वापस लौट गए है. इसकी जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खुद दी है. उन्होंने सोशल मीडिया के अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्विट शेयर करते हुए लिखा कि मिचेल मार्श निजी कारणों से अपने घर वापस लौट गए हैं और अनिश्चित काल के लिए विश्व कप से बाहर हो गए हैं. हालांकि टीम को मार्श की कमी जरूर खलने वाली है. क्योंकि स्टार ओपनर अपने बल्ले के साथ-साथ अपनी गेंदबाजी से भी दमखम दिखा रहे थे.
मार्श ने किया शानदार प्रदर्शन
मिचेल मार्श ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है. भले ही मार्श शुरुआत में जूझते हुए दिखाई दिए थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी लय वापस पकड़ ली थी. इसके बाद मार्श ने एक शतक और एक अर्धशतक भी जड़ा था. मार्श ने 6 मैचों में 37.30 की औसत से 225 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी करते हुए विकेट भी चटकाए है. ऐसे में टीम को अपना अगला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है और उनकी गौरमौजूदगी टीम को जरूर खलने वाली है.
ऑस्ट्रेलिया टीम का बचा हुआ शेड्यूल
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 6 मैचों में 4 में जीत दर्ज की है और 2 में हार का सामना किया है. ऐसे में अंक तालिका में टीम तीसरे स्थान पर हैं. टीम को अब कुल तीन और मुकाबले खेलने है. ऑस्ट्रलिया को अपने तीन मैच इंग्लैंड के खिलाफ 4 नवंबर, अफगानिस्तान के खिलाफ 7 नवंबर और अपना लीग का आखिरी मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ 11 नवंबर को खेलना है. टीम को समीफाइनल में क्वालीफायर करने के लिए इन तीनों में से कम से कम दो मुकाबले जीतने ही होंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.