पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे से पहले वनडे और टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान किया था. हालांकि उसके कुछ समय के बाद पीसीबी ने नए कप्तान की भी घोषणा की थी. बाबर आजम के कप्तानी पद से इस्तीफा देने के बाद वाइट बॉल क्रिकेट के लिए मोहम्मद रिजवान को कप्तानी सौंपी है. वहीं कप्तान बनने के बाद रिजवान ने एक बड़ा बयान दे दिया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
पाकिस्तान टीम का कप्तान बनने के बाद मोहम्मद रिजवान ने कहा, "पाकिस्तान की पूरी टीम एक ग्रुप है और हमारे स्क्वाड के सारे 15 खिलाड़ी का एक उदेश्य होगा. मैं कप्तान बना हूं और अगर मैं खुद को राजा समझने लगूंगा, तो सब बिखर जाएगा. एक लीडर के रूप में मैं पूरी टीम की सेवा करने के लिए यहां हूं. हमारे अंदर जज्बा है और हम लड़ाई लड़ते रहेंगे. हमने सब कुत अल्लाह पर छोड़ दिया है और रिजल्ट कुछ भी हो हम इसे स्वीकार करेंगे. लेकिन हम हमेशा लड़ते रहेंगे और इसमें कोई कमी नहीं रहेगी."
उन्होंने आगे कहा, "हम पाकिस्तान टीम की एकता को सबसे पहले रखेंगे और अगर किसी तरह से भी खिलाड़ी बंटे हैं, तो उसपर काम किया जाएगा. मैं हमेशा अपने साथियों की मदद के लिए आगे रहूंगा और न कि उनपर रूल करूंगा. मैं साथी खिलाड़ियों के लिए काम करूंगा."
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है और टीम को 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए पीसीबी ने पाकिस्तान टीम का ऐलान भी कर दिया है. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 4 नंवबर को खेला जाएगा. दूसरा मैच 8 नवंबर और तीसरा मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा. वहीं टी20 सीरीज का पहला मैच 14 नवंबर, दूसरा मैच 16 नवंबर और तीसरा मैच 18 नवंबर को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- पुणे के बाद अहमदाबाद में न्यूजीलैंड ने भारत को धोया, सीरीज में 1-1 से की बराबरी
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.