T2O World Cup: शमी ने मैच से पहले की थी शाहीन अफरीदी की मदद, वीडियो देख भड़के इंडियन फैंस

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 17, 2022, 07:10 PM IST

shami with afridi

Mohammad Shami tips to Shaheen Afridi: भारतीय फैंस बेहतरीन गेंदबाजी के बाद भी हो रहे हैं मोहम्मद शमी से नाराज, वीडियो में देखें क्या किया शमी ने ऐसा.

डीएनए हिंदी: टीम इंडिया और पाकिस्तान दोनों ने ही आज टी20 वर्ल्ड कप 2022 का वॉर्म अप मैच खेला. जहां टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 रनों से जीत मिली. वहीं पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया मैच 6 विकेटों से गंवाना पड़ा. इसके साथ ही आज दोनों टीमों के बीच एक खास बात और नोटिस की गई और वो थी दो दिग्गज गेंदबाजों की वापसी. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने लंबे अरसे बाद वापसी की और पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने. 

शमी ने दिए अफरीदी को टिप्स

अफरीदी और शमी वॉर्म अप मैच से पहले साथ में प्रेक्टिस करते भी देखे गए और एक दूसरे को टिप्स भी दे रहे थे. दोनों खिलाड़ियों के बीच हो रही बातचीत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में अनुभवी शमी पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को गेंदबाजी के टिप्स देते दिखाई दे रहे हैं और अफरीदी किसी अच्छे शिष्य के जैसे ज्ञान ले रहे हैं. इस वायरल वीडियो पर भारत और पाकिस्तान दोनों के ही फैंस के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं.

PAK vs ENG Warm up match T20 Live score: इंग्लैंड के हाथों फिर पिटा पाकिस्तान, बुरी तरह हारा

इंडियन फैंस को शमी का अफरीदी को बॉलिंग टिप्स देना रास नहीं आ रहा है. फैंस इस बात से खफा नजर आ रहे हैं और शमी द्वारा ऐसा करने को लेकर नाराज हो रहे हैं. वहीं पाकिस्तानी फैंस इस बात से खुश नजर आ रहे हैं शमी, अफरीदी की मदद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि शमी भाई इसको क्यों सिखा रहे हो. एक अन्य शख्स ने वीडियो प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये अच्छा किया इंग्लैंड के प्लेयर्स ने कि जब शमी, शाहीन को समझा रहे थे तो बीच में ही आ के टोक दिया.

World CUP 2022: उलटफेर का दौर जारी, 2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड ने हराया

 

टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भिडंत होने वाली है. टीम इंडिया इस मैच में पिछले वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ind vs pak t20 world cup 2022 ind vs pak india vs pakistan 2022 T20 World Cup 2022