डीएनए हिंदी: भारत में आयोजित क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच रहा है. तीन टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है तो चौथ स्थान के लिए रेस में तीन टीमें शामिल हैं. पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें इस वर्ल्डकप के सेमीफाइनल की रेस में अभी भी बनी हुई हैं. मेजबान भारतीय टीम ने इस वर्ल्डकप में अब तक धमाकेदार प्रदर्शन किया है और सभी मैच जीतकर तालिका में पहले स्थान पर है. टीम इंडिया खेल के हर विभाग में दमदार प्रदर्शन कर रही है खासकर उनके गेंदबाज.
ये भी पढ़ें: रश्मिका-कटरीना से पहले सारा तेंदुलकर हुई थीं 'डीपफेक' का शिकार, देखें वायरल पोस्ट
पिछले दो मुकाबलों भारत ने विरोधी टीमों को 100 के आंकड़े को भी नहीं छूने दिया है. टीम इंडिया ने श्रीलंका को 55 और साउथ अफ्रीका को 83 रन पर ढेर किया है. जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों की तारीफ जमकर हो रही है. हालांकि भारत का पड़ोसी देश इस प्रदर्शन की तारीफ करने की बजाय गम में डूबा हुआ है और किसी तरह इसे चीटिंग करार देने में लगा हुआ है. कुछ दिन पहले टीम के पूर्व खिलाड़ी ने कहा था कि भारतीय टीम के गेंदबाजों को अलग गेंद दी जाती है. उसके कुछ ऐसा तकनीक लगा होता है जिससे वो गेंद टर्न होती है.
शमी ने सबसे ज्यादा किया है प्रभावित
भारतीय गेंदबाजों ने अब तक वर्ल्डकप में अपनी आक्रमण लाइन को सबसे बेस्ट साबित किया है. भारत ने पहले ही मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 200 के पहले ऑलआउट कर दिया था. इंग्लैंड के खिलाफ भी भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और 129 पर ढेर कर 100 रन से मुकाबला जीता. इस दौरान मोहम्मद शमी ने कहर बरपाते हुए सिर्फ 4 मैच में 16 विकेट चटका दिए हैं. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी हसन रजा ने भी भारतीय गेंदबाजों द्वारा इतनी ज्यादा स्विंग पर सवाल खड़ा किए हैं. हसन रजा ने ये आरोप लगाया था कि भारतीय गेंदबाजों को अलग गेंद दी जा रही है और आईसीसी इसमें BCCI का साथ दे रहा है. इसके अलावा वहां की मीडिया में शमी की गेंदबाजी चर्चा का विषय बन गई है. उनका कहना है कि जिस पिच पर दुनिया का कोई गेंदबाज स्विंग नहीं कर पा रहा है उसी पिच पर भारतीय गेंदबाज ऐसा क्या कर रहे हैं कि उन्हें इतनी स्विंग मिल रही है?
पाकिस्तानी मीडिया को हजम नहीं हो रही शमी की सफलता
हालांकि वकार यूनिस ने इस बात को काफी अच्छे से समझाया लेकिन पाक मीडिया ने खूद को चर्चा में रखने के लिए भारतीय गेंदबाजों पर हमला बोलना अपना हथियार बना लिया है. हालांकि इस बार शमी ने उनकी अच्छी खबर ली और एक पोस्ट कर उन्हें जमकर सुनाया. शमी ने अपने इंस्टा पोस्ट में लिखा, "शर्म करो यार, गेम पर फोकस करो न कि फालतु बकवास पर. कभी तो दूसरों की सफलता को हजम किया करो. छी यार.. ये आईसीसी को टूर्नामेंट है कोई तुम्हारा लोकल टूर्नामेंट नहीं. वसीम भाई ने समझाया फिर भी. अपने प्लेयर अपने वसीम अकरम पर यकीन नहीं आपको. अपनी तारीफ करने में लगे हो आप तो जस्ट लाइक अ वॉवो."
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.