डीएनए हिंदी: वर्ल्डकप 2023 के फाइनल में मिली हार का गम अभी भी भारत भूला नहीं है. टीम के खिलाड़ी अपने अपने घर लौट गए हैं लेकिन वे भी हार को भूला नहीं पाएं हैं. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हारकर छठी बार खिताब जीता था. उस मैच में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही और फिर गेंदबाज भी वह धार नहीं दिखा पाए, जो वह पूरे टूर्नामेंट में दिखा रहे थे. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले मोहम्मद शमी अपने शहर अमरोहा पहुंच चुके हैं, जहां उन्होंने मीडिया से बात की और फाइनल के बारे में सबसे बड़ा राज खोला. उन्होंने बताया कि एक कमी की वजह से हम फाइनल में लक्ष्य को डिफेंड नहीं कर पाए.
ये भी पढ़ें: अश्विन ने वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर किया बड़ा खुलासा, जॉर्ज बेली ने पारी ब्रेक के दौरान कही थी बड़ी बात
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में ऑलआउट होकर 240 रन बनाए. 241 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. हालांकि इस मैच में 47 रन पर कंगारुओं ने अपने 3 विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने मैच को पलट दिया और जब जीत के लिए सिर्फ दो रन बच गए थे तब हेड पवेलियन लौटे. बचा हुआ काम ग्लैन मैक्सवेल ने कर दिया और ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वर्ल्डकप का खिताब अपने नाम किया. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट हासिल किए तो मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने एक एक विकेट चटकाए.
शमी ने बताई वर्ल्डकप फाइनल की बड़ी गलती
शमी ने कहा सिर्फ एक चीज पर उंगली नहीं उठा सकते लेकिन हमारे पास कुछ रन कम रह गए थे जिसे हम डिफेंड नहीं र पाए. काश हमारे पास 300 रन होते तो हम आसानी से डिफेंड कर लेते. आपको बता दें कि भारतीय टीम ने इसी ऑस्ट्रेलिया के लीग मुकाबले में 200 रन के आंकड़े को पार भी नहीं करने दिया था. उन्होंने फाइनल से पहले एक मैच भी नहीं गंवा हालांकि न्यूजीलैंड के साथ उनका दोनों मुकाबला कांटे का रहा. सेमीफाइनल में 7 विकेट हासिल करने वाले शमी ने पूरे टूर्नामेंट में 7 मैच खेले और 24 विकेट हासिल किए. अब उनके गांव में यूपी सरकार ने क्रिकेट स्टेडियम बनाने का फैसला किया है.
अमरोहा में बनेगा क्रिकेट स्टेडियम
शमी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "बात यह थी कि हमारे पास पर्याप्त रन नहीं थे. अगर हमारे पास 300 रन होते तो हम आसानी से इसको डिफेंड कर लेते." अपने गांव में स्टेडियम बनाने के यूपी सरकार के फैसले पर बात करते हुए शमी ने कहा, "स्टेडियम बनाने के लिए यह कदम उठाने के लिए मैं यूपी सरकार को धन्यवाद देता हूं. हमारे पास पर्याप्त प्रतिभा है. यह महत्वपूर्ण है कि हमारे क्षेत्र में एक अच्छा स्टेडियम और अकादमी स्थापित की जाए." ताकि युवा खिलाड़ी खेल के बारे में और अधिक जान सकें."
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.