पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताया टीम इंडिया नहीं जीतेगी वर्ल्ड कप, वजह जानकर आप भी होंगे हैरान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 22, 2023, 06:35 PM IST

India vs Australia: टीम इंडिया वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है, जिसका पहला मैच आज मोहाली में खेला जाएगा.

डीएनए हिंदी: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप से पहले वनडे सीरीज का पहला मैच आज मोहाली में खेला जा रहा है. मैच में टीम इंडिया की अभी तक की गेंदबाजी अच्छी रही है. वर्ल्ड कप 2023 के लिहाज से अहम इस सीरीज में टीम इंडिया को अपनी तैयारियों को मजबूत कर रही है. इस बीच ही टीम इंडिया के एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है कि अगर टीम इंडिया अपनी कमियों में सुधार नहीं करेगी तो उसके हाथ से वर्ल्ड कप का छूट जाएगा. 

टीम इंडिया का प्रदर्शन एशिया कप 2023 में बेहतरीन रहा था. बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक में भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा था लेकिन सबसे बड़ी समस्या टीम इंडिया की फील्डिंग और कैचिंग को लेकर है. एशिया कप में भी टीम इंडिया के प्लेयर्स ने कई अहम कैच छोड़े हैं.

ये भी पढ़ें: Asian Games 2023 में किसने जीते कितने मेडल, यहां देखें लेटेस्ट मेडल टैली

श्रेयस अय्यर ने छोड़ा था वॉर्नर का कैच

आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान टीम इंडिया के फील्डर श्रेयस अय्यर ने डेविड वॉर्नर का अहम कैच छोड़े हैं. वॉर्नर ने इसके बाद धुआंधार बल्लेबाजी की थी. वॉर्नर ने टीम इंडिया के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. हालां िक अच्छी बात रही कि अर्धशतक के बाद वो आउट हो गए, वरना वो एक बड़ा स्कोर भी ख़़ा कर सकते थे. 

मोहम्मद कैफ ने दी चेतावनी

ऐसे में टीम इंडिया की फील्डिंग को लेकर दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद कैफ ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर टीम इंडिया ऐसे कैच छोड़ती रहेगी तो उसके हाथ से वर्ल्ड कप भी छूट सकता है. कैफ ने कहा है कि बैटिंग और बॉलिंग की तरह ही कैचिंग भी मैच जिता सकती है. 

यह भी पढ़ें- वनडे वर्ल्ड कप से पहले मोहम्मद शमी ने दिखाई पुरानी धार, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज भी हुए धाराशाई

गौरतलब है कि है कि रवींद्र जडेजा से लेकर शुभमन गिल विराट कोहली तक टीम इंडिया सबसे बेहतरीन फील्डर्स हैं. इसके बावजूद फील्डर्स कैच छोड़ रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया को अपनी फील्डिंग और कैचिंग पर ज्यादा ध्यान देना होगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.