IPL 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. 33 साल के शमी बाएं टखने की चोट से पूरी तरह से नहीं उबर पाए हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, शमी को सर्जरी से गुजरना पड़ेगा, जो यूके में होगी. ऐसे में वह आईपीएल के आगामी सीजन में नहीं खेल पाएंगे. शमी के बाहर होने से गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है. हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस में जाने से इस फ्रैंचाइजी की कमान शुभमन गिल के युवा हाथों में है.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, "जनवरी के आखिरी सप्ताह में शमी टखने के स्पेशल इंजेक्शन लेने के लिए लंदन में थे और उन्हें बताया गया था कि तीन सप्ताह बाद, वह धीरे-धीरे दौड़ना शुरू कर सकते हैं और चोट से उबर जाएंगे. लेकिन इंजेक्शन काम नहीं आया और अब सर्जरी ही एकमात्र ऑप्शन बचा है. वह जल्द ही सर्जरी के लिए यूके रवाना होंगे. आईपीएल खेलने का तो सवाल ही नहीं उठता."
आखिरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में खेले थे शमी
शमी ने ODI वर्ल्ड कप 2023 में गदर काट दिया था. उन्होंने 7 मैचों में 24 विकेट झटके थे. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 57 रन देकर 7 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. जिसकी बदौलत भारतीय टीम फाइनल में पहुंच सकी. खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ. कंगारुओं ने भारत को हराकर करोड़ों फैंस का सपना तोड़ दिया था. यह वो आखिरी मुकाबला था, जब शमी क्रिकेट खेलते हुए दिखे थे. इसके बाद उन्हें आराम दिया गया था. इस बीच खबरें आईं कि शमी दर्द के बावजूद वर्ल्ड कप में खेले थे.
टी20 वर्ल्ड कप से भी हुए बाहर
सर्जरी होने पर शमी लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. ऐसे में वह आईपीएल 2024 ही नहीं आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाएंगे. इस बात की भी बहुत कम संभावना है कि वो बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ अक्टूबर-नवंबर में होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में वापसी कर पाएंगे. माना जा रहा कि शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में खेलते हुए दिख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: चोटिल बताकर रणजी से बाहर हुए थे Shreyas Iyer, अब NCA ने खोल दी पोल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.