वर्ल्ड कप में इंजेक्शन लगाकर खेलते थे मोहम्मद शमी, दोस्त ने खुलासा कर दिया

Written By कुणाल किशोर | Updated: Dec 30, 2023, 08:38 PM IST

मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप के दौरान बाईं एड़ी को चोट से परेशान थे

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पूरे वर्ल्ड कप के दौरान बाईं एड़ी की चोट से परेशान थे. इंजेक्शन लेकर उन्होंने पूरा टूर्नामेंट खेला. 

डीएनए हिंदी: मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में समां बांध दिया था. टीम संयोजन की वजह से पहले चार मैचों में बेंच पर रहने के बावजूद वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे. हालांकि कम ही लोगों को पता है कि वर्ल्ड कप के दौरान शमी एड़ी की पुरानी चोट से परेशान थे. वह दर्द से निपटने के लिए इंजेक्शन लगाकर पूरा टूर्नामेंट खेले. इसका खुलासा शमी के साथी क्रिकेटर ने किया है.

यह भी पढ़ें: New Year 2024 से पहले साउथ अफ्रीका को लग गया जोर का झटका, कोएट्जी सीरीज से बाहर

शमी के साथ बंगाल से खेलने वाले एक क्रिकेटर ने पीटीआई से कहा कि उनके बाईं एड़ी की परेशानी पुरानी है. इस बारे में बहुत कम लोगों को पता है. वर्ल्ड कप के दौरान शमी दर्द से जूझ रहे थे, लेकिन लगातार इंजेक्शन लेते रहे ताकि पूरा वर्ल्ड कप खेल सकें.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे शमी

टीम इंडिया फिलहाल साउथ अफ्रीका दौरे पर है. टेस्ट सीरीज के लिए शमी को स्क्वॉड में चुना गया था, लेकिन फिट नहीं होने की वजह से वह टीम से बाहर हो गए थे. उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने का मौका मिला था. दूसरे टेस्ट से पहले बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. शमी की जगह आवेश खान को टीम में शामिल किया गया है.

ऐसा रहा था वर्ल्ड कप

शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच खेलने का मौका मिला था. इस मैच में शमी ने तहलका मचाते हुए 5 विकेट चटका दिया था. शमी ने 7 मैच खेले, जिसमें 24 विकेट चटकाए. इस दौरान उनकी औसत 10.70 और इकॉनमी 5.26 की रही. शमी ने तीन बार पंजा खोला वहीं एक बार पारी में 4 विकेट चटकाए. सेमीफाइनल में उन्होंने 57 रन देकर 7 विकेट चटकाए, जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.