डीएनए हिंदी: नागपुर टेस्ट (Ind Vs Aus Test) में टीम इंडिया ने शुरुआती कुछ ओवर में ही अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के दोनों ओपनर उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर पवेलियन लौट चुके हैं. वॉर्नर का विकेट मोहम्मद शमी के खाते में गया और ख्वाजा को मोहम्मद सिराज ने अपने पहले और टीम के दूसरे ओवर में ही पवेलियन लौटा दिया. इस विकेट के साथ नंबर 1 कनेक्शन बहुत खास है, जानें यहां.
1 रन बनाकर पवेलियन लौटे उस्मान ख्वाजा
मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर उस्मान खव्जा को पवेलियन लौटाया. ख्वाजा ने सिर्फ 1 रन बनाए थे और सिराज ने उनका विकेट लिया. हालांकि मैदानी अंपायर ने आउट करार नहीं दिया था लेकिन सिराज के इसरार पर रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया. रोहित ने जिस वक्त रिव्यू लिया था तब सिर्फ एक सेकेंड ही बचा था. आखिरकार रिव्यू टीम इंडिया के पक्ष में आया और सिराज को सफलता मिली.
ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी इस झटके से उबरी भी नहीं थी कि मोहम्मद शमी ने दूसरा झटका दे दिया. शमी ने तूफानी ओपनर डेविड वॉर्नर को पवेलियन लौटाया और भारत के तेज गेंदबाजों ने पिच की शुरुआती नमी का पूरा फायदा उठाया है.
यह भी पढें: श्रीकर भरत और सूर्या को मिला डेब्यू का मौका, जानें कौन है विकेटकीपर बल्लेबाज जिसे मिली ईशान किशन पर तरजीह
भारत के लिए 2 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू
इस मैच में भारत के लिए दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है. विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत और तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को डेब्यू कैप मिला है. हालांकि स्पिन फ्रेंडली पिच पर कुलदीप यादव को मौका नहीं मिला है और उनकी जगह पर स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल खेल रहे हैं.
यह भी पढें: AUS vs IND Test: सिराज और शमी ने झटके विकेट, ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर्स आउट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.