डीएनए हिंदी: बुधवार को देर रात खेले फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस (France Football Team) ने मोरक्को (Morocco Football Team) को हराकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया. इसस पहले 2018 में भी फ्रासं ने फाइनल में जगह बनाई थी जहां उन्होंने क्रोएशिया को हराकर खिताब जीता था. अब 18 दिसंबर को फाइनल (FIFA World Cup 2022 Final) मुकाबले में फ्रांस का सामना लियोनल मेसी (Lionel Messi) की अर्जेंटीना से होगा. वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस से मिली हार के बावजूद मोरक्को के खिलाड़ियों ने मैदान पर कुछ ऐसा किया जिससे खेल जगत में अन्य टीमों को सीख लेने की जरूरत है.
मोरक्को को हराकर फ्रांस लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचा, अर्जेंटीना से होगी टक्कर
अक्सर आपने अलग-अलग तरह के खेलों में टीमों के हारने के बाद उनके खिलाड़ियों को मैदान पर निराश, हताश और गुस्से में देखा होगा लेकिन मोरक्को ने जो किया उसने पूरी दुनिया की दिल जीत लिया. फ्रांस से मिली हार के बावजूद मैच के बाद मोरक्को के खिलाड़ियों ने जश्न मनाया. उन्होंने अपने भगवान को याद किया. सिर झुकाकर यहां तक पहुंचने के लिए उनको धन्यावाद किया और फिर पूरे मैदान पर अपने सफर का जश्न मनाया. सपोर्ट स्टाफ और कोच के साथ उन्होंने अपने देश के झंडे को पूरे मैदान में घुमाया. ये देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा था कि मोरक्को को फाइनल का टिकट नहीं मिली है. जबकि उल्टा ये लग रहा था कि उन्होंने वर्ल्ड कप जीत लिया हो.
मोरक्को की फुटबॉल टीम ने स्पेन को हराकर इतिहास रचा था और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम बनी थी. फ्रांस ने बुधवार को 2-0 से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना ली और मोरक्को को इस वर्ल्ड कप में सफर समाप्त हो गया. हालांकि जिस तरह से इस टीम ने यहां प्रदर्शन किया है उससे शायद ही उन्हें कोई भूल पाएगा. अब फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताबी मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा, जहां अर्जेंटीना और फ्रांस की टीम आमने-सामने होंगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.