IND vs NZ: 0,0,0... न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में 13 बल्लेबाज हुए डक पर आउट, टीम इंडिया ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

Written By कुणाल किशोर | Updated: Nov 02, 2024, 04:50 PM IST

न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में अब तक 13 भारतीय खिलाड़ी खाता खोलने में नाकाम रहे हैं. घरेलू सरजमीं पर पहली बार टीम इंडिया का इतना बुरा हाल हुआ है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शुक्रवार (1 नवंबर) से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुंबई टेस्ट की पहली पारी में 3 भारतीय खिलाड़ी डक पर आउट हुए. पहले दिन के आखिरी क्षणों में नाइट वॉचमैन मोहम्मद सिराज जीरो पर आउट हुए थे. वहीं दूसरे दिन (2 नवंबर) सरफराज खान और तेज गेंदबाज आकाशदीप भी खाता खोलने में नाकाम रहे. इसके साथ ही टीम इंडिया के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में नहीं खेलेगा इंग्लैंड का ये धाकड़ ऑलराउंडर, बैन से डरकर लिया फैसला!

घरेलू टेस्ट सीरीज में पहली बार हुआ इतना बुरा हाल

न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में अब तक 13 भारतीय खिलाड़ी डक पर आउट हो चुके हैं. बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में 7 भारतीय खिलाड़ी खाता नहीं खोल पाए थे. पुणे टेस्ट में भी यह सिलसिला जारी रहा और टीम इंडिया के 3 प्लयेर जीरो पर आउट हुए. मुंबई टेस्ट में अभी भारत की एक पारी बाकी है, इससे पहले ही मेजबान टीम ने डक का शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया है.

3 या उससे कम मैचों की टेस्ट सीरीज में पहली बार 13 भारतीय खिलाड़ी खाता खोलने में नाकाम रहे हैं. ये आंकड़े इसलिए भी शर्मसार करने वाले हैं, क्योंकि घरेलू टेस्ट सीरीज में इतना बुरा हाल हुआ है. 50 साल पहले यानी 1974 में इंग्लैंड दौरे पर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के 12 प्लेयर जीरो पर आउट हुए थे, जो अब पीछे छूट गया है. हाल ही में 2021-22 साउथ अफ्रीका दौरे पर भी भारतीय बल्लेबाजों ने नाक कटाई थी. उस सीरीज में 10 खिलाड़ी डक पर आउट हुए थे.

3 या उससे कम मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का सबसे ज्यादा डक

13 - बनाम न्यूजीलैंड (घर) -2024
12 बनाम इंग्लैंड (बाहर) - 1974
10 - बनाम ऑस्ट्रेलिया (बाहर) -1999/00
10 बनाम साउथ अफ्रीका (बाहर) - 2021/22

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.