T20 World Cup IND vs PAK: Virat Kohli ने Rohit Sharma को पछाड़ा, बने T20I के बादशाह, देखें रिकॉर्ड

विवेक कुमार सिंह | Updated:Oct 23, 2022, 07:22 PM IST

Virat Kohli Breaks Rohit Sharma most t20i run Record

Virat Kohli Breaks Rohit Sharma Record: मेलबर्न में कोहली ने शानदार 82 रनों की नाबाद पारी खेली और अपने दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई.

डीएनए हिंदी: मेलबर्न में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हराकर अपने टी20 वर्ल्ड कप 2022 अभियान की शुरुआत की. इस मैच के हीरो रहे विराट (Virat Kohli) ने अपने दम पर मैच का रुख पलटा. एक समय इस मैच में 160 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम के 31 के स्कोर पर चार विकेट गिर गए थे लेकिन उसके बाद कोहली ने शानदार पारी खेली औक 53 गेंद पर नाबाद 82 रनों का पारी खेल भारत को जीत दिला दी. इस मैच में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने उनका साथ निभाया और 37 गेंद पर 40 रन बनाकर आउट हुए. कोहली के इस मैच में 82 रनों की पारी को सचिन तेंदुलकर ने उनकी लाइफ की सबसे बेस्ट पारी बताई

Ind vs Pak: अपने पहले वर्ल्ड कप की पहली गेंद से छा गए अर्शदीप, फैंस कर रहे जय-जयकार

कोहली एक समय 20 गेंद में 11 रन बनाकर खेल रहे थे लेकिन उसके बाद उन्होंने तेजी से रन बनाना शुरू किया और आखिरी 33 गेंद में 71 रन ठोक डाले. इस पारी की बदौलत उन्होंने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दुनिया में सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.  कोहली ने 110 मैचों की 102 पारियों में लगभग 52 की औसत ने 3794 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने 143 मैचों की 135 पारियों में 3741 रन बनाकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर खिसक चुके हैं. 

कोहली पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ एक बार आउट हुए हैं. इससे पहले 4 पारियों में उन्होंने 57, 55 नाबाद, 36 नाबाद, 78 नाबाद पारिया खेली हैं. अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला 27 अक्टूबर को नीजदरलैंड्स के साथ होना है.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

virat kohli rohit sharma ind vs pak T20 World Cup T20 World Cup 2022 today cricket news