ICC Cricket World Cup: पिछले वर्ल्डकप में इन बल्लेबाजों ने लगाया था रनों का अंबार, इस बार भी रहेगी सबकी नजर

Written By विवेक कुमार सिंह | Updated: Aug 21, 2023, 12:20 PM IST

most runs in odi world cup 2019 rohit sharma virat kohli babar azam world cup records and stats

ODI World Cup Records: साल 2019 वर्ल्डकप में भारतीय टीम सेमीफाइनल में हारने से पहले शानदार फॉर्म में थी और रोहित शर्मा ने 5 शतक ठोककर नया कीर्तिमान बना डाला था.

डीएनए हिंदी: 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे वनडे वर्ल्डकप के लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस वर्ल्डकप में उन खिलाड़ियों पर भी नजर रहने वाली है, जिन्होंने पिछले संस्करण में रनों का अंबार लगा दिया था. रोहित शर्मा, विराट कोहली, डेविड वार्नर, बाबर आजम, जो रूट और जॉनी बेयरस्टो वो खिलाड़ी हैं जिनपर इस वर्ल्डकप में सबकी नजर रहने वाली है. इन्होंने पिछले संस्करण में भी रनों का अंबार लगाया था और एक बार फिर अपनी अपनी टीमों के लिए योगदान देने के लिए तैयार हैं. कई दिग्गजों का मानना तो ये भी है कि ये वर्ल्डकप सबसे चुनौतीपूर्ण और रोमांचक होने वाला है. चलिए जानते हैं कि पिछले संस्करण किन बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. 

ये भी पढ़ें: यंग और चैपमैन की बदौलत न्यूजीलैंड ने तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज पर किया कब्जा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले वर्ल्डकप में विराट कोहली की कप्तानी में खेले थे. रोहित शर्मा ने जो किया था वह दुनिया का कोई बल्लेबाज किसी भी वर्ल्डकप के एक संस्करण में नहीं कर पाया था. रोहित शर्मा ने 5 शतक और एक अर्धशतक की बदौलत 9 मुकाबलों में 648 रन बनाए थे. उन्होंने 2019 वर्ल्डकप में 67 चौके और 14 छक्के लगाए थे. विराट कोहली भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. विराट ने 9 मैच में 443  रन बनाए थे. कोहली ने 5 अर्धशतक लगाए थे. केएल राहुल ने 361 और एमएस धोनी ने 273 रन बनाए थे. इसमें से धोनी संन्यास ले चुके हैं और रोहित शर्मा, विराट कोहली के साथ केएल राहुल का खेलना लगभग तय माना जा रहा है. 

वॉर्नर पर भी होगी सबकी नजर

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने 10 मुकाबलों में 647 रन बनाए थे, वॉर्नर ने तीन शतक और तीन अर्धशतक लगाए थे. इस दौरान वह पिछले वर्ल्डकप में सबसे बड़ी 166 रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी थे. ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान एरॉन फिंच ने 2 शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 507 रन बनाए थे हालांकि वह क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. स्टीव स्मिथ ने 379 और एलेक्स कैरी ने 375 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए भी फिंच खेलने हुए नहीं दिखेंगे. 

विलियमसन के फैंस करेंगे उन्हें मिस

बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने 8 मुकाबलों में ही 606 रन ठोक दिए थे. वह इस बार टीम के कप्तान होंगे और अपनी कप्तानी में बांग्लादेश क्रिकेट को नई ऊंचाईयों तक ले जाने की कोशिश करेंगे. शाकिब ने 2 शतक और 5 अर्धशतकीय पारी खेली थी. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टीम को फाइनल तक पहुंचाया था और खुद 10 मैचों में 578 रन ठोक दिए थे. उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे. हालांकि विलियमसन इस बार चोट की वजह से वर्ल्डकप से बाहर हो चुके हैं. 

ये भी पढ़ें: शुरुआती मैचों में चला तिलक वर्मा का बल्ला, अब दहाई का आंकड़ा छूना भी हो गया मुश्किल

जो रूट इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. रूट ने 2019 वर्ल्डकप में 556 रन बनाए थे. उन्होंने दो शतक सहित 3 अर्धशतक भी लगाए थे. जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. बेयरस्टो ने 532 रन बनाए थे. उन्होंने 11 पारियों में 2 शतक और दो अर्धशतक भी लगाए थे. बेन स्टोक्स ने 465 और जैसन रॉय ने 443 रन बनाए थे. इसके अलावा पाकिस्तान के बाबर आजम ने 8 मुकाबलों में 474 रन बनाए थे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.