डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम इस वर्ल्डकप (World Cup 2023) में एक अलग ही इरादे के साथ उतरी है. टीम जिस मुकाबले में उतर रही है, सामने वाली टीम पर ऑलआउट अटैक के लिए जा रही है. यही नजारा न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में देखने को मिला. साउथ अफ्रीकी बब्बर शेरों ने इस मुकाबले में 15 छक्के ठोक दिए. इसी के साथ एक बड़ा वर्ल्डकप रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया है. साउथ अफ्रीका किसी एक वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाली टीम बन गई है. इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था. इंग्लिश टीम ने 2019 वर्ल्डकप में 76 छक्के उड़ाए थे. साउथ अफ्रीका ने उन्हें काफी दूर छोड़ दिया है. प्रोटियाज टीम अब तक 82 छक्के मार चुकी है.
यह भी पढ़ें: क्विंटन डिकॉक ने World Cup 2023 में चौथा शतक जड़ा, जानें कौन कौन से रिकॉर्ड हुए ध्वस्त
हर मैच में साउथ अफ्रीका मार रहा है लगभग 12 छक्के
इस वर्ल्डकप में साउथ अफ्रीकी टीम ने 7 मैचों में 82 छक्के उड़ा दिए हैं. यानी यह टीम हर मैच में लगभग 12 छक्के मार रही है. वहीं 2019 में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली इंग्लिश टीम ने 11 मैचों में 76 छक्के लगाए थे. उनसे साउथ अफ्रीकी टीम काफी आगे निकल गई है. किसी एक वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीमों की लिस्ट में वेस्टइंडीज तीसरे नंबर पर है. कैरेबियाई धुरंधरों ने 2015 वर्ल्डकप में 68 छक्के मारे थे. इस बार वे वर्ल्डकप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए थे.
डिकॉक, क्लासेन और मिलर ने मिलकर मारे 49 छक्के
साउथ अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डिकॉक इस वर्ल्डकप में प्रचंड फॉर्म में हैं. डिकॉक ने अब तक 7 पारियों में चार शतक जड़ दिए हैं और 18 छक्के मारे हैं. इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में वह रोहित शर्मा (20) और डेविड वॉर्नर (19) के बाद तीसरे नंबर पर हैं. वहीं वर्ल्डकप 2023 में खूंखार बल्लेबाजी कर रहे हेनरिक क्लासान ने 17 छक्के मारे हैं. निचले क्रम में आकर तूफानी बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध डेविड मिलर ने इस टूर्नामेंट में 170 गेंदों में 14 छक्के मारे हैं.
वर्ल्डकप 2023 में साउथ अफ्रीका के हर मैच में छक्कों का लेखा-जोखा
- बनाम न्यूजीलैंड - 15 छक्के
- बनाम पाकिस्तान - 8 छक्के
- बनाम बांग्लादेश - 19 छक्के
- बनाम इंग्लैंड - 13 छक्के
- बनाम नीदरलैंड्स - 5 छक्के
- बनाम ऑस्ट्रेलिया - 8 छक्के
- बनाम श्रीलंका - 14 छक्के
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.