टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड का ये गेंदबाज करता है खौफनाक बल्लेबाजी, सचिन, गांगुली, रोहित शर्मा से भी है आगे

Written By विवेक कुमार सिंह | Updated: Dec 15, 2022, 11:11 AM IST

most sixes in test cricket tim southee smashed more sixes than sachin tendulkar and rohit sharma

Most sixes in Test cricket: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज हैं.

डीएनए हिंदी: क्रिकेट की पिच पर ऐसे कई रिकॉर्ड हैं जो सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने नाम किए हैं और उनको तोड़ना आसान नहीं है. दिग्गज से दिग्गज क्रिकेटर भी उनके रिकॉर्ड के आस-पास पहुंचने का सपना देखते हैं लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड भी है जिसमें उनसे आगे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) निकल गए हैं. सिर्फ उनसे ही ही बल्कि भारतीय टीम के कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी इस मामले में उनसे बहुत पीछे हैं. क्रिकेट इतिहास में 200 टेस्ट मैच खेलने वाले सचिन तेंदुलकर इकलौते बल्लेबाज हैं लेकिन टिम साउदी के सिक्सर्स के सामने वह बहुत पीछे रह गए हैं. 

सहवाग हैं सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले भारतीय

इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और न्यूजीलैंड के ब्रैंडम मैकुलम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं. स्टोक्स ने 88 मैच खेले हैं तो मैकुलम ने 101 मैच खेलकर 107 छक्के लगाए हैं. भारत की ओर से वीरेंद्र सहवाग टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 104 टेस्ट खेले हैं और 91 छक्के लगाए हैं. एमएस धोनी भारत की ओर से दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. धोनी के 78 छक्के हैं. 

कंगारुओं की जीत की दुआ करेगी टीम इंडिया, इस सीरीज से फाइनल की राह होगी तय

धोनी के बाद इस सूची में टिम साउदी का नाम आता है जिन्होंने 88 मुकाबलों में 76 छक्के लगाए हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि 200 टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले सचिन और विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले रोहित शर्मा टिम साउदी से पीछे हैं. सचिन ने सिर्फ 69 छक्के लगाए हैं, तो रोहित शर्मा ने 64 छक्के जड़े हैं. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 113 टेस्ट में सिर्फ 57 छक्के लगाए हैं. भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 32 मुकाबलों में 50 छक्के लगाए हैं और उम्मीद है कि वह जल्द ही रोहित और सचिन से आगे निकल जाएंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.