Ind vs SA T20: Surya ने रचा इतिहास, पाकिस्तान के रिजवान को पछाड़ा, रोहित-विराट को भी दी मात

विवेक कुमार सिंह | Updated:Sep 29, 2022, 02:33 PM IST

Most t20i run in calendar year suryakumar yadav

Most T20I Run in Calendar Year 2022: सूर्या ने इस साल 21 पारियों में 732 रन बना लिए हैं. उन्होंने 182 की अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

डीएनए हिंदी: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बुधवार को तिरुवनंतपुरम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले T20I के दौरान एक कैलेंडर ईयर (Most T20I run in Calender Year 2022) में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने 33 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और तीन छक्के लगाए. भारतीय टीम के सामने इस मुकाबले को जीतने के लिए 107 रन बनाने थे लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही और 17 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) आउट हो गए. इसके बाद केएल राहुल (KL Rahul) और सूर्या ने मोर्चा संभाला औट टीम को जीत दिला दी.

सूर्या चढ़े और बाबर गिरे, देखें लेटेस्ट ICC T20 Ranking में कौन किस स्थान पर

सूर्या के नाम हुए कई शानदार रिकॉर्ड्स

सूर्या ने अपने शानदार खेल की मदद से अब 2022 में टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 2022 कैलेंडर ईयर में सूर्या ने 21 मैचों में 732 रन ठोके हैं. जब कि उनके बाद दूसरे नंबर पर नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी (18 मैच में 626 रन), तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (12 मैच 619 रन) हैं. वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 2022 में टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 9वें स्थान पर हैं. रोहित ने 21 मैचों में 497 रन बनाए हैं.

विराट, रोहित को पछाड़ा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में खेली शानदार पारी की बदौलत इस युवा बल्लेबाज ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया. सूर्या एक टी20 कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए. उन्होंने इस कैलेंडर ईयर में 732 रन बनाए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के पास था जिन्होंने साल 2018 में 698 रन बनाए थे. विराट कोहली ने साल 2016 में 641 रन बनाए थे तो रोहित शर्मा ने साल 2016 में ही 497 रन बनाए थे. इस साल रोहित ने 497 रन बना लिए हैं. 

IND vs SA T20: सूर्या के तेज और चाहर-अर्शदीप के तूफान ने लगाई टीम इंडिया की नैया पार

सूर्या ने इस साल अपने 21वें मुकाबले में ये उपलब्धि हासिल कर शिखर धवन के 689 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. 31 वर्षीय ने 38 से अधिक की औसत रन बनाए हैं. साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 182 से अधिक का रहा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

IND VS SA ind vs sa t20 Surya Kumar Yadav Most T20I Run