डीएनए हिंदी: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni Announcement) अपने फैंस को हैरान करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. शनिवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर फिर से सस्पेंस बढ़ा दिया है. उन्होंने लिखा कि 25 सितंबर यानी कि रविवार को वह कुछ बहुत बड़ा ऐलान करने वाले हैं. इसके बाद से माना जा रहा है कि धोनी शायद आईपीएल से भी रिटायरमेंट ले सकते हैं .या फिर चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ सकते हैं. हालांकि अब देखना है कि कैप्टन कूल ऐसा क्या करने वाले हैं जिसके लिए उन्होंने इतना सस्पेंस बढ़ा दिया है.
Facebook Live करेंगे धोनी
एमएस धोनी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'मैं आपके साथ एक बड़ी खबर शेयर करना चाहता हूं. 25 सितंबर को दोपहर 2 बजे लाइव आकर यह जानकारी दूंगा. उम्मीद करता हूं कि आप सबसे वहां भेंट होगी.'
.
धोनी के इस पोस्ट ने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है. कुछ फैंस कयास लगा रहे हैं कि वह आईपीएल से भी रिटायरमेंट ले सकते हैं तो कुछ का मानना है कि धोनी अपने किसी बहुत बड़े प्रोजेक्ट की घोषणा कर सकते हैं. जो भी है दोपहर 2 बजे ही उसका पता चल सकेगा.
यह भी पढ़ें: दीप्ति की 'गलती' पर अश्विन हो रहे ट्रोल, अब ऑफ स्पिनर ने दिया हीरो वाला जवाब
दुनिया के सबसे सफल कप्तान हैं माही
इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके एमएस धोनी फिलहाल आईपीएल खेल रहे हैं. पिछले आईपीएल में उन्होंने टूर्नामेंट से ठीक पहले कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था. चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार मिली हार के बाद दोबारा कप्तानी का जिम्मा भी संभाला था.
पूर्व भारतीय कप्तान की गिनती दुनिया के सबसे सफल कप्तान के तौर पर होती है. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी के सभी इवेंट (वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी) जीतने का रिकॉर्ड बनाया है. अब तक कोई और कप्तान यह करिश्मा नहीं दोहरा सका है. वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी कप्तानी में चार बार चैंपियन बना चुके हैं.
यह भी पढ़ें: हैदराबाद में बारिश तोड़ देगी सीरीज जीत का सपना? जानें पिच और मौसम का हाल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.