डीएनए हिंदी: दुनियाभर के गेंदबाजों को अपनी बल्लेबाजी दीवाना बना चुके भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेट कीपर महेंद्र सिंह धोनी (M.S. Dhoni) आजकल एक बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं. यह समस्या कोई और नहीं बल्कि उनके घटनों का दर्द है. खास बात यह है कि अपनी इस परेशानी का इलाज किसी बड़े अस्पताल के डॉक्टरों से नहीं बल्कि वे झारखंड के जंगल में बने एक छोटे से आश्रम में करवा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक धोनी अपने घटनों दर्द खत्म करने के लिए झारखंड के एक वैद्य की आयुर्वेदिक दवाई खा रहे हैं जिनकी फीस महज 40 रुपए है. राजधानी रांची से 70 किमी दूर लापुंग के जंगली इलाके में रहने वाले वैद्य वंदन सिंह खेरवार उनका इलाज कर रहे हैं. वैद्य ने बताया कि लगभग एक महीने से धोनी उनकी दवाएं ले रहे हैं. वे हर 4 दिन में जड़ी-बूटियां लेने आश्रम आते हैं और इससे वो अपने पैरों के दर्द से मुक्ति पा रहे हैं.
धोनी को नहीं पहचान पाए थे वैद्य
वहीं इस मामले में वैद्य ने बताया कि धोनी जब पहली बार उनके पास आए तो वह उन्हें पहचान ही नहीं पाए. वहीं जब धोनी के साथ में आए लोगों ने जब परिचय कराया तब पता चला कि वे तो धोनी हैं, उन्हें उन्होंने टीवी पर बल्ला घुमाते देखा है धोनी जिस दिन आश्रम आते हैं वहां लोगों की काफी भीड़ हो जाती है.
Team India के दिग्गज बल्लेबाज जो टी-20 में हुए नर्वस 90 का शिकार
क्यों है धोनी के घुटनों में दर्द
वैद्य ने कहा कि धोनी ने विस्तार से उन्हें अपनी तकलीफ बताई. कैल्शियम की कमी के कारण उनके दोनों घुटनों में दर्द है जिससे उन्हें चलने में तकलीफ होती है. वैद्य ने बताया कि इलाज के लिए वे सिर्फ 20 रुपए फीस लेते हैं और 20 रुपए की दवा देते हैं. धोनी एक ईमानदार मरीज की तरह अपने 40 रुपए खुद देते हैं उन्होंने बताया कि धोनी पिछली बार 26 जून को उनके पास आए थे.
आपको बता दें कि धोनी के माता पिता भी उन्हीं वैद्य से दवा लेते थे और इसी के चलते धोनी इन वैद्य से दवा लेने आते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.