डीएनए हिंदी: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की लीडरशिप और क्रिकेट को लेकर दीवानगी से पूरा देश परिचित है. उनके पूर्व टीममेट रॉबिन उथप्पा ने उनके बारे में कुछ हैरान करने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने धोनी की कुछ अजीब आदतों के बारे में बात करते हुए कहा कि कुछ चीजों को लेकर वह काफी सतर्क रहते हैं. उथप्पा ने यह भी कहा कि धोनी की कप्तानी में सीएसके के लिए खेलना उनके लिए रोमांचक अनुभव रहा था.
चिकन के बिना ही खाते हैं बटर चिकन
धोनी के खाने की आदत पर बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने कहा कि सीएसके के कप्तान अपनी फिटनेस और डाइट को लेकर बहुत सतर्क हैं. सीएसके के लिए खेल चुके उथप्पा ने कहा, 'हम हमेशा साथ खाना खाते थे. सुरेश रैना, इरफान पठान, आरपी सिंह, पीयूष चावला, मुनाफ, एमएस और मैं हमारा ग्रिप था जो इकट्ठे ही खाना खाता था. उथप्पा ने बताया कि हमारा ग्रुप दाल मखनी, बटर चिकन, जीरा आलू, गोभी और रोटियां आर्डर करते थे. माही अपने खाने को लेकर बहुत नियमित हैं औव वह रोटी के साथ सिर्फ बटर चिकन की ग्रेवी खाते थे. जब वह चिकन खाते हैं तो रोटी नहीं खाते हैं.
यह भी पढ़ें: Ban Vs Ire: सिलहट में शाकिब-मेहदी के बल्ले से होगा कमाल या गेंदबाजों की होगी चांदी, जानें कैसी है पिच
धोनी को बताया स्पष्ट सोच का लीडर
रॉबिन उथप्पा ने महेंद्र सिंह धोनी के बारे में बात करते हुए कहा कि वह स्पष्ट बात करते हैं. उथप्पा ने कहा, 'धोनी सच बोलते हैं. वह किसी को खुश करने के लिए कोई बात नहीं करते हैं. जब सीएसके ने नीलामी में मुझे खरीदा था तो उन्होंने मुझे फोन पर कहा था कि सीजन अभी दूर है लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि आप प्लेइंग 11 में होंगे और खेलने के मौके मिलेंगे.' उथप्पा ने यह भी कहा कि टीम में सब धोनी को माही भाई कहते थे और मैंने उनसे पूछा कि क्या मैं भी उन्हें यही बुलाऊं तो उन्होंने कहा कि तुम जो चाहो बुला सकते हो. मैं ऐसी बातों पर ध्यान नहीं देता.
यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus 2ND ODI: ऑस्ट्रेलिया ने ग्राउंड पर 10 विकेट से धोया और ट्विटर पर फैंस ने कर दी भयंकर बेइज्जती
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.