MS Dhoni ने दूर की फैंस की टेंशन, IPL 2025 में खेलने को लेकर 'माही' ने दिया बड़ा अपडेट

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Oct 26, 2024, 11:03 PM IST

आईपीएल 2025-एमएस धोनी

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 से पहले एमएस धोनी ने खुध अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है और अपने खेलने को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 को लेकर तैयारियां जोरो-शोरो पर हैं. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन इसी साल दिसंबर में होना है और अब टीमों को खिलाड़ियों की रिलीज और रिटेन लिस्ट में जारी करनी है. वहीं एमएस धोनी के फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, धोनी अगले आईपीएल सीजन भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. माही ने फैंस को ये खुशखबरी अपने मुंह से ही सुनाई है. आइए जानते हैं कि कैप्टन कूल कहे जाने वाले धोनी ने क्या कहा है. 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एमएस धोनी ने आईपीएल 2025 में खेलने को लेकर कहा, "मैं जितने साल भी क्रिकेट खेल सकता हूं, तो मैं इस खेल का आनंद लेना चाहूंगा. जब आप क्रिकेट को एक प्रोफेशनल खेल के तौर पर देखने लगते हैं तो इसका आनंद नहीं मिलता है." बता दें कि सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा था कि धोनी खेलने के लिए तैयार हो जाएं. इससे ज्यादा उन्हें कुछ नहीं चाहिए. 

धोनी ने आगे कहा, "मैं क्रिकेट को लेकर काफी इमोशनल हूं और मैं अभी इस खेल का मजा और लेना चाहता हूं. मैं आईपीएल में दो-ढाई महीने तक खेल सकूं, जिसके लिए मुझे 9 महीने तक खुदको फिट रखना पड़ता है. आपको इसके लिए एक प्लान बनाना पड़ता है. लेकिन इन सब चीजों के साथ हर चीज का मजा लेना चाहिए."

आपको बता दें कि धोनी के इस बयान से साफ हो गया है कि वो आईपीएल 2025 में सीएसके के लिए खेलते हुए नजर आएंगे और अपने संन्यास के बारे में अभी नहीं सोच रहे हैं. हालांकि सीएसके का मैनेजमेंट अभी भी धोनी की हामी का वेट कर रहा है. ऐसी उम्मीद है कि धोनी 28 अक्टूबर तक इसपर अपना फैसला सुनाएंगे. वहीं बीसीसीआई ने रिटेंशन लिस्ट के लिए टीमों को 31 अक्टूबर की डेडलाइन दी है.

यह भी पढ़ें- 'ये जुल्म है...' Babar Azam के सपोर्ट मे आया ये पाकिस्तानी दिग्गज, PCB को सुनाई खरी-खोटी

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.