MS Dhoni Latest Photos: कभी नहीं देखा होगा धोनी का ऐसा लुक, बदल गया हेयर और बियर्ड स्टाइल, सामने आई लेटेस्ट फोटो

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 12, 2023, 08:26 PM IST

ms dhoni new beard look with change hairstyle share photo watch dhoni latest video

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने 42 साल की उम्र में खुद को इतना मेनटेन किया हुआ है कि युवा खिलाड़ी भी अपनी फिटनेश देख के शर्मा जाएं.

डीएनए हिंदी: क्या आपको विश्वास होगा कि धोनी अपने शहर में ही रास्ता भूल जाएं. जिस भारतीय कप्तान ने मैदान पर ऐसे ऐसे फैसले लिए जिससे विरोधी टीम को हथियार डालने पर मजबूर होना पड़ा वह फिलहाल अपने शहर में हैं. क्रिकेट से दूर चल रहे धोनी इस समय कफी खेतों में फार्मिंग करते नजर आ रहे हैं तो कभी रांची के लोकल एरिया में घूमते हुए दिख रहे हैं. धोनी को क्रिकेट से संन्यास लिए हुए 4 साल होने वाले हैं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग आज भी बरकरार है. धोनी की सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह पहले से पूरी तरह बदले हुए लग रहे हैं. धोनी ने दोबारा अपने बाल बड़े कर लिए हैं तो दाढ़ी भी पूरी तरह बदल गई है. 

ये भी पढ़ें: एशिया कप के लिए जल्द होगा भारतीय टीम का ऐलान, ये 15 खिलाड़ी जा सकते हैं श्रीलंका

सोशल मीडिया पर धोनी की एक वीडियो वायरल हो रही है जो आज कल की ही है. इस वीडियो को रांची के किसी स्थानीय राहगिर ने बनाया है. धोनी इस वीडियो में आगे का रास्ता पूछ रहे हैं. कार्स और बाइक्स के शौकीन धोनी ड्राइंड सीट पर नहीं बैठे हैं. उनके साथ कोई और है जो ड्राइव कर रहा है. धोनी की यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. 

इस वीडियो में धोनी उनसे रांची जाने का रास्ता पूछते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें उन्हें स्थानीय लोग किसी गोल चक्कर से जाकर रांची के लिए निकलने का रास्ता बता रहे हैं. इस दौरान कई फैंस उनके साथ सेल्फी लेते हैं और जब वह सब धोनी से मिल लेते हैं तो धोनी अब आगे निकले के लिए कहते हैं. 

इससे पहले धोनी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी, जिसमें ऐसा लग रहा है कि वह खेतों में काम करने के फोटो खिंचवा रहे हैं. इस फोटो को वहीं के एक युवक ने सोशल मीडिया पर डाली है. इस फोटो में धोनी के बाद पहले की तरह बड़े हो रहे हैं और दाढ़ी बिल्कुल अलग नजर आ रही है. धोनी का यह लुक शायद ही आपने कफी देखा होगा.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.