MS Dhoni in USA: पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ गोल्फ खेलते नजर आए धोनी, अमेरिका में भी दिख रही माही की दीवानगी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 08, 2023, 11:58 AM IST

MS Dhoni ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात की है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

डीएनए हिंदी: आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत का डंका बजवाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर चर्चा में हैं. धोनी इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ नजर आए हैं. धोनी अमेरिका में हैं, उनको सन्यास लिए तीन साल हो चुके हैं लेकिन उनके लिए क्रिकेट फैंस की दीवानगी कम होने का नाम नहीं ले रही है. ट्रंप के साथ मुलाकात के दौरान ही दोनों गोल्फ खेलते भी नजर आए हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. 

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ही धोनी को न्योता दिया था और उनके लिए उन्होंने गोल्फ गेम भी होस्ट किया. धोनी इस दौरान मजे से गोल्फ खेलते नजर आ रहे हैं. बता दें कि इससे पहले धोनी का एक वीडियो सामने आया था जब वो यूएस ओपन 2023 में कार्लोस अलकराज और ज्वेरेव के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला देखने गए थे. यह मैच अलकराज ने ही जीता था. 

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया के पाकिस्तान न जाने के जय शाह के तर्कों से तिलमिलाए अफरीदी, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

धोनी के दोस्त ने शेयर की फोटोज

ट्रंप ने धोनी को नेशनल गोल्फ क्लब बेडमिंस्टर में गोल्फ खेलने के लिए इनवाइट किया था, जिसे धोनी ने खुशी खुशी स्वीकार किया था. धोनी के ही दोस्त हितेश सिंघवी ने ये सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जो अब वायरल हो गई हैं.

यह भी पढ़ें- गावस्कर, सचिन या कोहली नहीं, गौतम गंभीर ने इसे बताया टीम इंडिया का सबसे महान प्लेयर

 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hitesh Sanghvi (@hitesh412740)

धोनी ने CSK को जिताया था IPL 2023

बता दें कि धोनी ने आईपीएल के 16वें सीजन में कप्तान रहते हुए अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को चैंपियन बनाया था. हालांकि वो अगले सीजन में खेलेंगे या नहीं, अभी इस बात को लेकर संशय बरकरार है. धोनी 15 अगस्त 2020 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और अब उनके फैंस उन्हें IPL 2023 में ही खेलते देख पाते हैं लेकिन सवाल यह है कि क्या अगली बार भी धोनी IPL में मैदान पर उतरेंगे या नहीं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ms dhoni Donald Trump ms dhoni golf ms dhoni in usa