डीएनए हिंदी: आईपीएल (IPL 2023) में अब कुछ ही दिन बचे हैं और सभी टीमें अपनी तैयारी में लगे हुए हैं. 4 साल बाद आईपीएल के मैच होमग्राउंड पर होंगे और इसलिए सभी टीमें खास तैयारी कर रही हैं. सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह स्टेडियम की कुर्सियां पेंट करते दिख रहे हैं. फैंस को कैप्टन कूल की यह सादगी खूब पसंद आई है.
धोनी की सादगी पर फैंस हुए इमोशनल
महेंद्र सिंह धोनी की सादगी के फैंस हमेशा से कायल रहे हैं. इस बार वह प्रैक्टिस सेशन के दौरान कुर्सियों पर स्प्रे पेंटिंग करते दिखे. यह वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.
यह भी पढ़ें: SA Vs WI 3RD T20: जोहान्सबर्ग में भी बनेगा रनों का पहाड़ या गेंदबाजों का रहेगा जलवा, जानें कैसी है पिच
इस वीडियो को देखने के बाद कुछ फैंस कह रहे हैं कि काश इस कुर्सी पर बैठने का मौका मिल जाए.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के लिए KKR ने नए कप्तान का किया ऐलान, विदेशी नहीं बल्कि इस खिलाड़ी पर जताया भरोसा
4 साल बद चेन्नई में खेलेगी CSK, फैंस कर रहे बेसब्री स इंतजार
सोशल मीडिया पर धोनी के कुर्सी पेंट करने का वीडियो फैंस को काफी पसंद आया है. 2019 के बाद कोविड की वजह से आईपीएल के मैच चेन्नई में नहीं हुए हैं. 4 साल बाद होमग्राउंड पर सीएसके की टीम खेलेगी और फैंस के बीच इसको लेकर दीवानगी है. 31 मार्च से आईपीएल का रंगारंग आगाज हो रहा है और पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.