डीएनए हिंदी: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अपनी ग्लोबल फ्रेंचाइजी को भी सबसे सफल टीम बनाने के लिए काफी मेहनत कर रही है. मैनेजमेंट ने एमआई केपटाउन के कप्तान की जिम्मेदारी दिग्गज स्पिनर राशिद खान को सौंपी है. मुंबई इंडियंस के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे कीरेन पोलार्ड को एमआई एमिरेट्स का कप्तान बनाया गया है. बता दें कि इसी साल मुंबई इंडियंस ने लीग क्रिकेट के लिए साउथ अफ्रीका और यूएई में भी अपनी फ्रेंचाइजी खरीदी है. पोलार्ड आईपीएल से रिटायर हो चुके हैं और अब वह मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
आकाश अंबानी ने दोनों कप्तानों का किया स्वागत
राशिद खान को साउथ अफ्रीका टी20 लीग के पहले सीजन के लिए मुंबई इंडियंस केपटाउन का कप्तान बनाया गया है. कीरेन पोलार्ड यूएई की इंटरनेशनल टी20 लीग (ILT20) में मुंबई इंडियंस एमिरेट्स का नेतृत्व करेंगे. आकाश अंबानी ने कहा कि दो प्रतिभाशाली कप्तानों को लीग से जोड़कर मुंबई इंडियंस की टीम काफी खुश हैं.
उनकी ओर से जारी बयान में कहा गया, '2023 के क्रिकेट सीजन में मुंबई इंडियंस को वैश्विक तौर पर एक बड़ा परिवार बनाने के लिए काम कर रहे हैं. हमारे दोनों कप्तानों में प्रतिभा, अनुभव और जुनून का अद्भुत मिश्रण है. टी20 क्रिकेट में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता से सबको हैरान किया है. हमें पूरा भरोसा है कि पोलार्ड और राशिद दोनों एमआई परिवार को नई उपलब्धियों की ऊंचाई तक ले जाएंगे.'
यह भी पढ़ें: नसीम शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- 'मुझे भी मारने के चक्कर में हैं'
IPL में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं राशिद खान
मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीम है और अब तक 5 बार खिताब जीत चुकी है. राशिद खान आईपीएल में लंबे समय तक सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़े रहे हैं. पिछले साल वह गुजरात टाइटंस की ओर से खेले थे और हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम ने ट्रॉफी जीती थी. कप्तानी की बात की जाए तो उन्होंने एक मैच में गुजरात की कप्तानी भी की थी. अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में भी उन्हें कप्तानी का अनुभव रहा है. उन्होंने 2 टेस्ट, 7 वनडे और 7 टी20 मैचों में अफगानिस्तान की कप्तानी की है.
यह भी पढ़ें: शेर ए बंगला में लिटन दास की टीम निकली सवा सेर, 1 विकेट से बांग्लादेश ने पहला वनडे जीता
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.