IPL 2024 से पहले Suryakumar Yadav के फैंस के लिए दिल तोड़ने वाली खबर, फिटनेस पर आया अपडेट

मोहम्मद साबिर | Updated:Mar 12, 2024, 12:07 PM IST

मुंबई इंडियंस-सूर्यकुमार यादव, आईपीएल 2024

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले मुंबई इंडियंस के स्टार बैटर का फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. ऐसे में टीम को एक भारी नुकसान हो सकता है.

आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले से होगा. वहीं आईपीएल शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस की चिंता बढ़ गई हैं. टीम को अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है. लेकिन इससे पहले मुंबई के खेमे में खलबली मची है. आईपीएल 2024 में एमआई की कप्तानी रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या करने वाले है. 

मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की फिटनेस को लेकर एक खबर सामने आ रही है. दरअसल, सूर्यकुमार साउथ अफ्रीका के दौरे पर तीसरे टी20 मुकाबले में चोटिल हो गए थे. ये मैच पिछले साल 24 दिसंबर 2023 को खेला गया था. इसके बाद से सूर्या मैदान में वापसी नहीं कर पाए हैं. ऐसी उम्मीद लगाई जा रही थी कि सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2024 से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे और अपनी टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. 


यह भी पढ़ें- T20 World Cup में नजर नहीं आएंगे Shami, वापसी के लिए तैयार है  Rishabh Pant


बीसीसीआई के सूत्र ने गोपनियता की शर्त पर  'पीटीआई' से कहा, "सूर्यकुमार यादव रिहैब कर रहे हैं और सही रास्ते पर हैं. वो आईपीएल 2024 में वापसी करेंगे. लेकिन अभी ये साफ नहीं है कि एनसीए की स्पोर्ट्स साइंस और मेडिकल टीम उन्हें गुजरात और हैदराबाद के खिलाफ शरुआत दो मैचों में खेलने की अनुमित देगा या नहीं." बता दें कि सूर्या मुंबई इंडियंस के शुरुआती दो मुकाबले मिस कर सकते हैं, जिससे टीम का भारी नुकसान हो सकता है. 

विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के टखने पर चोट लगी थी. उन्होंने हाल ही में इसकी सर्जरी भी करवाई थी. सूर्या इस समय नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे हैं. सूर्या को आईपीएल 2024 के बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी खेलना है, जिसके के लिए उन्हें अपनी लय में आना होगा. 

ऐसा रहा सूर्या का आईपीएल करियर

सूर्यकुमार यादव का आईपीएल करियर अब तक काफी शानदार रहा है. उन्होंने 139 मैचों की 124 पारियों में 31.9 की औसत और 143.3 के स्ट्राइक-रेट से 3249 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 21 अर्धशतक जड़े हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 103 रनों का है. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कुल 11 छक्के भी लगाए हैं. ऐसे में अगर वो आईपीएल 2024 के शुरुआती दो मुकाबले नहीं खेलते हैं, तो इससे मुंबई टीम को नुकसान उठाना पड़ सकता है. 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

suryakumar yadav Mumbai Indians IPL 2024 suryakumar yadav injury