Ranji Trophy Final: मुंबई ने रिकॉर्ड 42वीं बार जीता रणजी खिताब, फाइनल में विदर्भ का टूटा दिल

Written By कुणाल किशोर | Updated: Mar 14, 2024, 03:11 PM IST

मुंबई की टीम आठ साद बाद रणजी चैंपियन बनी है

Mumbai vs Vidarbha: मुंबई ने विदर्भ को 169 रन से हराकर रणजी ट्रॉफी खिताब जीत लिया है. मुंबई की टीम रिकॉर्ड 42वीं बार रणजी चैंपियन बनी है.

मुंबई ने घरेलू क्रिकेट में एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम कर ली है. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी 2023-24 सीजन के फाइनल मुकाबले में मुंबई की टीम ने बाजी मार ली है. विदर्भ को हराकर मुंबई रिकॉर्ड 42वीं बार रणजी चैंपियन बन गई है. इसी के साथ अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम ने 8 साल का सूखा खत्म कर दिया है. इससे पहले मुंबई ने 2015-16 रणजी सीजन का खिताब जीता था. विदर्भ के सामने 538 रनों का भारी भरकम लक्ष्य था. जिसके जवाब में उन्होंने अच्छी फाइट दिखाई, लेकिन 169 रन पीछे रह गए.

कप्तान अक्षय वाडकर ने खेली शतकीय पारी

तीसरा रणजी फाइनल खेल रही विदर्भ की टीम ने मुकाबले के आखिरी दिन 248 पर 5 विकेट के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई. कप्तान अक्षय वाडकर और हर्ष दुबे ने पहले सेशन में कोई विकेट नहीं गिरने दिया. दोनों की दमदार बल्लेबाजी से मुकाबले में रोमांच आ गया था. एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता है, लेकिन अक्षय के आउट होते ही विदर्भ की पारी बिखर गई. 102 रन बनाकर वह तनुष कोटियान की गेंद पर LBW आउट हो गए. अक्षय का विकेट 353 रन के स्कोर पर गिरा. यहां से विदर्भ ने सिर्फ 15 रन जोड़े और अपने बाकी बचे 4 विकेट गंवा दिए. हर्ष दुबे ने 65 रन बनाए. मुंबई के लिए तुनुष कोटियान ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.

फाइनल में मुशीर खान का जलवा

टीम इंडिया के लिए हाल ही में टेस्ट डेब्यू करने वाले सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने रणजी फाइनल में धाकड़ ऑलराउंड प्रदर्शन किया. 19 वर्षीय मुशीर ने मुंबई की दूसरी पारी में 136 रनों की लाजवाब पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 326 गेंदों का सामना किया और 10 चौके लगाए. मुशीर ने विदर्भ की दूसरी पारी में अपने बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी से कमाल करते हुए दो बड़े विकेट झटके. मुशीर ने चौथे दिन अमन मोखाड़े और करुण नायर को चलता किया था.

शार्दुल ने बचाई मुंबई की लाज

इससे पहले विदर्भ ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बैटिंग करने के लिए न्योता दिया था. पहली पारी में एक समय मुंबई ने 111 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे. यहां से शार्दुल ठाकुर ने 69 गेंदों में 75 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल मुंबई को सस्त में ढेर होने से बचा लिया. उनकी पारी की बदौलत ही मुंबई की टीम पहली पारी में 224 रन के स्कोर तक पहुंच पाई. शार्दुल पहली पारी में अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इसके बाद जब विदर्भ की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो शार्दुल ने उन्हें शुरुआती झटका दिया.

मुंबई को पहली पारी में मिली 119 रन की बढ़त

विदर्भ की टीम पहली पारी में 105 रन पर ही ढेर हो गई थी. उनका कोई भी बल्लेबाज 30 का आंकड़े को भी नहीं छू पाया. यश राठौड़ 27 रन के साथ शीर्ष स्कोरर रहे. धवल कुलकर्णी, शम्स मुलानी और तुनष कोटियान ने 3-3 विकेट चटकाए. वहीं एक विकेट शार्दुल के खाते में गया. पहली पारी के आधार पर मुंबई को 119 रन की लीड मिली. इसका फायदा उठाते हुए अजिंक्य रहाणे सेना ने दूसरी पारी में 418 रन बना दिए. मुशीर के शतक के अलावा श्रेयस अय्यर ने 95, रहाणे ने 73 और शम्स मुलानी ने 50 रनों का योगदान दिया. विदर्भ की ओर से हर्ष दुबे ने 5  विकेट चटकाए.


ये भी पढ़ें: WPL 2024 के फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और RCB के बीच होगा एलिमिनेटर


DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.