मुरलीधरन ने रवि बिश्नोई के लिए कही ऐसी बात, सुनकर चहल को बुरा लग जाएगा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 04, 2023, 06:32 PM IST

Muttiah Muralitharan Ravi Bishnoi

दिग्गज श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मरलीधरन ने युवा भारतीय स्पिनरों की तारीफ करते हुए रवि बिश्नोई के लिए स्पेशल बात कही है.

डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में रवि बिश्ननोई का जबर प्रदर्शन रहा. उन्होंने पांच मैचों में 9 विकेट झटक भारत को 4-1 से सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई. इस धाकड़ प्रदर्शन के लिए बिश्नोई को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. बेंगलुरु में पांचवां टी20 शुरू होने से पहले महान श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने बिश्नोई की तारीफ में ऐसी बात कह दी जिससे कई भारतीय स्पिनरों को बुरा लग सकता है. आइए जानते हैं फिरकी के सबसे बड़े सूरमा ने क्या कहा है.

यह भी पढ़ें: शाई होप ने छक्के से किया मैच फिनिश, बोले - धोनी से सीखा

मुरलीधरन ने बिश्नोई के लिए ऐसा क्या कह दिया?

जियो सिनेमा से बात करते हुए मुरलीधरन ने बिश्नोई को बाकी स्पिनरों से काफी अलग बताया. श्रीलंकाई दिग्गज ने कहा कि भारत के पास हमेशा से दिग्गज स्पिनर रहे हैं, लेकिन बिश्नोई में अलग बात है. मुरलीधरन ने कहा, "भारत के पास हमेशा से स्पिन का अच्छा सेट रहा है. आप अनिल कुंबले से लेकर आर अश्विन तक और अब आए युवा स्पिनरों को देख सकते हैं. बिश्नोई बाकी अन्य लेग स्पिनरों से काफी अलग हैं."

युवा भारतीय स्पिनरों की खूबियां गिनाई

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और पांचवें टी20 में बिश्नोई और अक्षर पटेल की स्पिन जोड़ी ने मुश्किल परिस्थितियों में लाजवाब प्रदर्शन करते हुए मैच भारत के पक्ष में मोड़ दिया था. इसके लिए दोनों को खूब सराहना भी मिली. मुरलीधरन ने भी इनकी तारीफ की और खूबियां गिनाई. उन्होंने कहा, "बिश्नोई तेज डालते हैं वह गेंद को काफी स्लाइड कराते हैं. वहीं अक्षर भी बहुत सटीक गेंदबाजी करते हैं, वह गेंद को ज्यादा स्पिन नहीं कराते हैं और वॉशी (वॉशिंगटन सुंदर) भी ऐसी ही गेंदबाजी करते हैं. वह भी ज्यादा स्पिन नहीं कराते लेकिन बहुत सटीक और तेज डालते हैं."

टी20 वर्ल्ड कप टीम के लिए बिश्नोई ने पेश की दावेदारी

बिश्नोई ने पिछले साल फरवरी में टीम इंडिया के लिए पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था. इसके बाद उन्होंने आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश की. पर उनके ऊपर अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को तरजीह दी गई थी. इस साल बिश्नोई ने अपनी गेंदबाजी में सुधार किया है. उन्होंने आयरलैंड दौरे पर इसका सबूत दिया था. एशियन गेम्स और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में गदर काट उन्होंने वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में खेले जाने वाले अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी ठोक दी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

muttiah muralitharan ravi bishnoi IND vs AUS T20 Series 2023 Ind vs AUs T20 axar patel