Ind Vs Pak Cricket: रमीज राजा की राह पर चले नए पीसीबी चीफ नजम सेठी ने कहा, 'वर्ल्ड कप खेलने नहीं जाएंगे भारत...'

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 27, 2022, 06:04 AM IST

Najam Sethi On Ind Vs Pak Cricket

Najam Sethi On Ind Vs Pak: पाकिस्तान में बड़े पदों पर बैठे ज्यादातर लोग भारत के खिलाफ आग उगलने का काम करते रहते हैं. नजम सेठी ने भी कुछ ऐसा ही किया.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन भारत के खिलाफ बयानबाजी के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं. रमीज राजा के बाद अब नए चेयरमैन नजम सेठी भी इस मामले में पुरानी लीक पर ही चल रहे हैं. पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (Pakistan Vs New Zealand Test) टेस्ट के बीच उन्होंने भारत के खिलाफ बयानबाजी की है. अगले साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर सेठी ने कहा है कि अगर सरकार कहेगी तो हम खेलने के लिए नहीं जाएंगे. 

रमीज राजा की ही लाइन पर चले नजम सेठी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा भी अक्सर ही भारत के खिलाफ उल्टे-सीधे बयान देते रहते थे. अब उनकी ही लीक पर चलते हुए नजम सेठी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के खिलाफ जहर उगला है. उन्होंने कहा कि अगले साल भारत में होने वाले विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम भेजने का फैसला सरकार ही लेगी. बता दें कि इससे पहले राजा ने भी धमकी देते हुए कहा था एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होगा और अगर भारत इसका बॉयकॉट करता है तो हम भी वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं जाएंगे.

यह भी पढ़ें: सरफराज ने कमबैक को बनाया ऐतिहासिक, 50वें टेस्ट में कर डाला यादगार काम 

नजम सेठी ने कहा, सरकार कहेगी तो नहीं जाएंगे खेलने
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट स्पर्धा का क्रेज दोनों ही देशों में होता है और दुनिया भर के लोग मुकाबला देखने के लिए उत्सुक रहते हैं. नजम सेठी से जब रमीज राजा के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बिना पूर्व पीसीबी चीफ का नाम लिए कहा कि जो सरकार कहेगी हम करेंगे. सेठी ने कहा, 'अगर सरकार कहती है कि भारत मत जाओ तो हम नहीं जाएंगे. जहां तक पाकिस्तान और भारत के क्रिकेट संबंधों का सवाल है तो यह तय करना हमारे हाथ में नहीं है. इस पर निर्णय हमेशा सरकार के स्तर पर लिया जाता है.' 

यह भी पढ़ें: बाबर आजम आज कह रहे होंगे इस कीवी खिलाड़ी को शुक्रिया, वीडियो देख जानें पूरा मामला

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ind vs pak world cup 2023 India vs Pakistan najam sethi pakistan cricket latest cricket news