NAM vs ZIM: नामीबिया से सीरीज में बराबरी करने उतरेगी जिम्बाब्वे, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 25, 2023, 11:25 AM IST

nam vs zim 2nd t20 namibia vs zimbabwe live streaming Sikandar Raza Nikolaas Davin

NAM vs ZIM: नामिबिया और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा टी20 मैच आज यानी 25 अक्टूबर से विंडहोक में खेला जाएगा.

डीएनए हिंदी: जिम्बाब्वे के खिलाफ नामीबिया पांच टी20 मैचों की मेजबानी कर रही है. इस सीरीज का पहला मैच मेजबान टीम ने जीत लिया है और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. इसका दूसरा टी20 मुकाबला आज यानी 25 अक्टूबर को शाम 5.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में जिम्बाब्वे जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहती है, लेकिन नामीबिया को उसके घर में मात देना आसान नहीं होगा. चलिए जानते हैं कि नामीबिया बनाम जिम्बाब्वे मुकाबले को लाइव कहां देख सकते है. 

यह भी पढ़ें- नामीबिया से हार का बदला लेने उतरेगी जिम्बाब्वे, जानें कैसी है विंडहोक की पिच

कितने बजे खेला जाएगा NAM vs ZIM मुकाबला?

नामीबिया और जिम्बाब्वे के बीच यह मुकाबला 25 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे खेला जाएगा. 

कहां खेला जाएगा  NAM vs ZIM मुकाबला?

नामीबिया और जिम्बाब्वे के बीच यह मुकाबला विंडहोक के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. 

टीवी पर कहां देख सकेंगे  NAM vs ZIM का लाइव मैच?

नामीबिया और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबला भारत में टीवी के किसी चैनल पर नहीं दिखाया जाएगा. 

कहां होगी NAM vs ZIM मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?

नामीबिया और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड एप और इसकी वेबसाइट पर होगी. भारतीय दर्शक इस मैच लुत्फ फैन कोड एप से उठा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका की धमाकेदार जीत, न्यूजीलैंड अंक तालिका में पिछड़ी  

जिम्बाब्वे के खिलाफ नामीबिया की टीम

माइकल वैन लिंगन, निकोलास डेविन, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जान फ्राइलिनक, जेपी कोट्ज़, जे जे स्मिट, ज़ेन ग्रीन (डब्ल्यू), जान निकोल लोफ्टी-ईटन, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो, तांगेनी लुंगामेनी, कार्ल बिरकेनस्टॉक, शॉन फौचे, हैंड्रे क्लाज़िंज और मालन क्रूगर.

नामीबिया के खिलाफ जिम्बाब्वे की टीम 

निक वेल्च, क्रेग एर्विन (कप्तान), इनोसेंट कैया, रयान बर्ल, सिकंदर रज़ा, वेस्ली मधेवेरे, क्लाइव मदांडे (डब्ल्यू), फ़राज़ अकरम, ल्यूक जोंगवे, रिचर्ड नगारवा, तेंडाई चतारा, सीन विलियम्स, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, न्याशा मायावो , कार्ल मुंबा, तिनशे कामुनहुकामवे, ब्लेसिंग मुज़ारबानी और ब्रैड इवांस.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.