डीएनए हिंदी: जिम्बाब्वे और नामीबिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच नामीबिया ने जीत लिया है. जिम्बाब्वे बनाम नामीबिया का दूसरा टी20 मैच 25 अक्टूबर को खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार 5.30 बजे से खेला जाएगा. पहले टी20 में नामीबिया ने एकतरफा जीत दर्ज की थी. अब जिम्बाब्वे पहली हार का बदला लेकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी. आइए जानते हैं कि विंडहोक के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड की पिच का मिजाज कैसा है और यहां गेंदबाज या बल्लेबाज किसे फायदा मिलेगा.
यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान के जादरान ने ऐसा क्या कहा जिससे मच गया बवाल ?
विंडहोक के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड की पिट रिपोर्ट
विंडहोक के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड पर जिम्बाब्वे और नामीबिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इस मैदान पर बल्लेबाज को ज्यादा मदद मिलेगा. हालांकि गेंदबाजों को भी पिच का कुछ साथ मिलेगा. इस मैदान पर नई गेंद से गेंदबाजों को विकेट से कुछ सीम मूवमेंट मिल सकती है. यहां का औसतन स्कोर 148 रनों का है. इस मैदान पर टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने क पसंद करती हैं और यह हमने पहले टी20 मैच में भी देखा है.
कैसे हैं विंडहोक में टी20 आंकड़े
विंडहोक के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड में अब तक कुल 6 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. अब तक इस मैदान पर 189 रनों का सबसे बड़ा स्कोर बना है. इस मैदान पर 2 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 बार जीत हासिल की है. इसी वजह से यहां कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. नामीबिया ने पहले टी20 मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए टारगेट हासिल किया था.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान को मैदान पर धूल चटाई फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी धोया, देखें वीडियो
नामिबिया ने जीता पहला टी20
नामीबिया ने जिम्बाब्वे को पांच टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में शिकस्त दे दी है. टीम ने यह बता दिया है कि उनको उनके घर में हराना काफी मुश्किल है. जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 121 रन बनाए थे. इस लक्ष्य को मेजबान टीम ने 13.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया. इसके साथ सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.