डीएनए हिंदी: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच हमेशा ही सबसे ज्यादा कांटे की टक्कर वाले होते हैं. दोनों टीमों के बीच मैदान पर गेंद और बल्ले के जरिए भीषण संघर्ष होता है लेकिन इस बार गेंदबाजी के मोर्चे पर पाकिस्तानी टीम को एक करारा झटका लगा है. पाकिस्तान द्वारा घोषित स्क्वॉड में शामिल तेज गेंदबाज लंका प्रीमियर लीग 2023 में बॉलिंग के दौरान चोटिल हो गए हैं. कोलंबो स्ट्राइकर्स की तरफ से खेल रहे नसीम शाह चोट के चलते टीम के आखिरी लीग मुकाबले में भी बेंच पर बैठे रहे, जो कि पाकिस्तान के लिए बुरी खबर है.
नसीम शाह की चोट कितनी गंभीर है, इसको लेकर अभी कुछ भी जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है. अगर यह चोट बढ़ती है तो पाकिस्तान को एशिया कप 2023 के लिहाज से बड़ा झटका लग सकता है. नसीम शाह पाकिस्तान के अहम बॉलर माने जाते हैं और अगर वो एशिया कप में खेलते हैं तो भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुसीबतें भी खड़ी कर सकते हैं.
अफगानिस्तान से भी खेलनी है सीरीज
बता दें कि पाकिस्तान को एशिया कप से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, और उसके बाद 30 अगस्त से एशिया कप में भी भाग लेना है. ऐसे में पाकिस्तानी टीम एशिया कप को देखते हुए नसीम शाह को अफगानिस्तान वनडे सीरीज के दौरान स्क्वॉड में होने के बावजूद रेस्ट भी दे सकती है, जिससे नसीम एशिया कप में भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएं.
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के लिए आई बड़ी खुशखबरी, वर्ल्ड कप के लिए इस खिलाड़ी ने वापस लिया संन्यास का फैसला
भारत के लिए क्यों है खुशी की बात
हालांकि पाकिस्तानी टीम मैनेंजमेंट यह दावा कर रहा है कि नसीम शाह अफगानिस्तान से सीरीज के पहले ही फिट हो जाएंगे लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो यह भारत के लिए खुशखबरी होगा. इसकी वजह यह है कि नसीम शाह की गेंदों को सामना करना भारतीय गेंदबाजों के सामने चुनौतीपूर्ण हो सकता है. ऐसे में उनका एशिया कप से बाहर होना भारत को एशिया कप की ट्रॉफी के और करीब ले जा सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.