National Games 2022: चोट के बावजूद नहीं रुकी मीराबाई चानू, 191 किलो का भार उठाकर जीता गोल्ड

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 30, 2022, 07:51 PM IST

Mirabai Chanu wins gold medal in gujarat games 2022

Mirabai Chanu ने National Games 2022 में मणिपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए वेटलिफ्टिंग की 49 किलोग्राम स्पर्धा में गोल्ड जीता.

डीएनए हिंदी: ओलंपिक रजत पदक (Olympic Silver Medalist) विजेता मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने शुक्रवार को 36वें राष्ट्रीय खेलों (36th National Games 2022) में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. उन्होंने महिलाओं की भारोत्तोलन स्पर्धा के 49 किग्रा वर्ग में 191 किलोग्राम भार उठाया. अगस्त में बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों (Commonweath Games 2022) में स्वर्ण पदक जीतने वाली मीराबाई ने स्नैच में 84 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 107 किग्रा का भार उठाकर खिताब अपने नाम किया. अपने दूसरे राष्ट्रीय खेलों में भाग ले रही मीराबाई ने खुलासा किया कि उनकी बाईं कलाई में चोट है इसलिए वह दोनों वर्गों में अपने तीसरे प्रयास के लिए नहीं उतरीं.

National Games 2022 Schedule: 7 हजार से अधिक खिलाड़ी, 36 गेम्स, यहां देखें पूरा कार्यक्रम

मीराबाई ने कहा, "हाल ही में NIS पटियाला में प्रशिक्षण के दौरान मेरी बाईं कलाई में चोट लग गई थी जिसके बाद मैंने फैसला किया कि मैं अधिक जोखिम नहीं लूंगी. विश्व चैंपियनशिप भी दिसंबर में होनी है. राष्ट्रीय खेलों में मणिपुर का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व का पल है और जब मुझे उद्घाटन समारोह में दल का नेतृत्व करने के लिए कहा गया तो उत्साह दोगुना हो गया. आम तौर पर उद्घाटन समारोह में शामिल होना बहुत व्यस्त होता है क्योंकि मेरी स्पर्धाएं अगले दिन जल्दी शुरू होती हैं. 

कप्तान हरमनप्रीत कौर दीप्ति का किया समर्थन, कहा- योजना नहीं नियमों के तहत किया रनआउट

मणिपुर की इस दिग्गज का ध्यान विश्व चैंपियनशिप पर है जहां उनका सामना एशिया के बड़े भारोत्तोलकों से होने की उम्मीद है. इस 28 वर्षीय भारोत्तोलन ने कहा, "हां मेरे पास एशियाई खेलों का पदक नहीं है. पीठ की चोट के कारण 2018 सत्र से बाहर होने के बाद यह मेरा पहला एशियन गेम्स होगा. एशियाड में प्रतिस्पर्धा का स्तर बहुत अच्छा होगा लेकिन मेरा ध्यान अभी विश्व चैंपियनशिप पर है, जहां मुझे उन्हीं भारोत्तोलकों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिलेगा."

नेशनल गेम्स में संजीता चानू ने कुल 187 किग्रा (स्नैच में 82 किग्रा, क्लीन एवं जर्क में 105 किग्रा) वजन उठाकर रजत पदक अपने नाम किया. ओडिशा की स्नेहा सोरेन ने कुल 169 किग्रा (स्नैच में 73 किग्रा, क्लीन एवं जर्क में 96 किग्रा) भार उठाकर कांस्य पदक जीता.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Mirabai chanu mirabai wins gold national Games 2022