डीएनए हिंदी: नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप 2023 का डबल हेडर मुकाबला खेला जाएगा, जो कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा. नीदरलैंड्स और बांग्लादेश अपनी-अपनी दूसरी जीत की तलाश में हैं. दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच हारकर आ रही है, जिससे दोनों ही यह मैच जीतना चाहेगी. चलिए जानते हैं कि कोलकाता की पिच कैसी है और यहां बल्लेबाज या गेंदबाज किसे ज्यादा फायदा मिलेगा.
यह भी पढ़ें- डबल हेडर में होगी नीदरलैंड्स और बांग्लादेश की भिड़ंत, जानें कैसे देख सकेंगे लाइव
कोलकाता कि पिच रिपोर्ट
कोलकाता के ईडन गार्डन की पिच काफी हाई स्कोरिंग रहती है. इस मैदान पर खेल की शुरुआत में गेंदबाज हावी नजर आते है, लेकिन गेंद पुरानी होने के बाद बल्लेबाज तेजी से रन बना सकते हैं. इस मैदान की आउटफील्ड काफी तेज है, जिससे कई बार बड़े-बड़े स्कोर बने है. यहां औसतन स्कोर 404 रनों का है. जबकि इस पिच पर सबसे छोटा स्कोर 63 रनों का रहा है. यहां टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है.
कैसा रहेगा कोलकाता का मौसम
नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के बीच मुकाबले के दौरान कोलकाता में शनिवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. इस मैच में बारिश अपनी खलल नहीं डाल पाएगी और फैंस इस मैच का पूरा मजा ले सकते है. शनिवार को आसमान साफ रहने की भी संभावना है.
कैसे हैं दोनों के बीच वनडे आंकड़े
नीदरलैंड्स और बांग्लादेश ने एक दूसरे से अब तक सिर्फ 2 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस दौरान दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबला जीता है. दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है. दोनों के वनडे आंकड़े बराबर है. हालांकि यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि दोनों अपनी-अपनी वर्ल्ड कप की दूसरी जीत की तलाश में हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.