NED vs SL: टी20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा उलटफेर, नीदरलैंड्स ने वर्ल्ड चैंपियन टीम को चटाई धूल

कुणाल किशोर | Updated:May 29, 2024, 03:59 PM IST

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के वार्म-अप मैच में नीदरलैंड्स ने बड़ा उलटफेर कर दिया है. डच टीम ने एक बार की टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम को 20 रन से शिकस्त दे दी है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 1 जून से शुरू होने जा रहे इस टूर्नामेंट के वार्म-अप मैच में नीदरलैंड्स ने वर्ल्ड चैंपियन टीम को हरा दिया. 28 मई, मंगलवार को लॉडरहिल में खेले गए मुकाबले में डच टीम ने श्रीलंका को 20 रन से हराकर सनसनी मचा दी है. श्रीलंकाई टीम 2014 में टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी थी. वार्म-अप मैच में करारी हार ने वनिंदु हसरंगा की कप्तानी वाली टीम की तैयारियों पर सवाल खड़ा कर दिए हैं.


ये भी पढ़ें: '10-15 रुपये कमाने के लिए सोचना पड़ता...' IPL सैलरी को लेकर Rinku Singh ने दे दिया बड़ा बयान


मैच में हसरंगा ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर नीदरलैंड्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 181 रन ठोक दिए. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 161 रन ही बना सकी. हैरानी की बात है कि हसरंगा ब्रिगेड पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई. 182 रन के टारगेट का पीछा करते श्रीलंका की टीम 18.5 ओवर में ही ढेर हो गई. उन्हें 20 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.

ग्रुप-डी में हैं श्रीलंका और नीदरलैंड्स

नीदरलैंड्स और श्रीलंका टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक ही ग्रुप में हैं. दोनों टीमों को साउथ अफ्रीका, नेपाल और बांग्लादेश के साथ ग्रुप-डी में रखा गया है. श्रीलंकाई टीम 3 जून साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. वहीं नीदरलैंड्स का पहला मैच 4 जून को नेपाल से है. श्रीलंका और नीदरलैंड्स 16 जून को एक-दूसरे से भिड़ेंगे.

श्रीलंका का टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल:

नीदरलैंड्स का टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल: 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

NED vs SL ICC Men's T20 World Cup 2024 ICC T20 World Cup 2024 Sri Lanka vs Netherlands