सलमान की 'तेरे नाम' और रणवीर का 'ततर-ततर', Neeraj Chopra के आगे क्यों फेल हैं बॉलीवुड के सितारे

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 23, 2022, 09:55 AM IST

नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा ने देश को 2018 में एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक दिलाया था, तब से वो जब भी किसी इवेंट में भाग लेते हैं, देशवासियों को निराश नहीं करते.

डीएनए हिंदी: आजकल जिधर देखो, उधर एक ही नाम छाया हुआ है और वो है नीरज चोपड़ा. इस खिलाड़ी की लोकप्रियता देशभर में इतनी ज्यादा हो चुकी है कि ये एथलीट पॉपुलैरिटी के मामले में बॉलीवुड के सितारों और क्रिकेटर्स से कहीं से भी कम नहीं है. नीरज कुछ भी करते हैं सुर्खियों में आ जाते हैं, फिर चाहे उनके लंबे बाल हों या फिर वो बाल कटवाकर शॉर्ट हेयर लुक ले लें. वो जो भी करते हैं वही इंटरनेट पर हॉट टॉपिक बन जाता है. नीरज चोपड़ा आज की तारीख में एक स्टाइल आइकॉन बन चुके हैं.

एशियन गेम्स 2018 में लंबे बालों के साथ जीता था गोल्ड

उनका लंबे बालों और हेयर बैंड वाला लुक आज भी लोग नहीं भूलते. यही वजह है आज भी नीरज चोपड़ा और उनके हेयर स्टाइल को लेकर बातें होती रहती हैं. कोई उनके हेयर स्टेटमेंट को सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' से जोड़ता है, तो कोई रणवीर सिंह के 'ततर-ततर' सॉन्ग वाले लुक से. वहीं कुछ नीरज चोपड़ा के हेयरस्टाइल की तुलना टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भी करते हैं. लेकिन नीरज ने किसी को देखकर अपने बाल नहीं बढ़ाए और ना ही किसी के कहने पर ट्रिम किये थे. ये बात नीरज खुद कई इंटरव्यूज में बता भी चुके हैं. 

जब भी एंकर्स ने नीरज से उनके हेयरस्टाइल को लेकर कुछ मसालेदार खबर निकलवाने कोशिश की, उनके हाथ नाकामयाबी ही लगी. क्योंकि पानीपत के नीरज ने बड़ी ही सरलता से हर बार कहा- मैंने किसी को देखकर बाल नहीं बढ़ाए. उनसे जब पूछा गया कि आपने हेयर स्टाइल किसको देखकर रखा, शाहरुख खान या इशांत शर्मा तो इसपर उन्होंने कहा, कोई नहीं जी, मैं खुद ही बाल लंबे रखता हूं. 

Shubman Gill को देख लोग क्यों कह रहे अब पाकिस्तानी बल्लेबाज़ Babar Azam की खैर नहीं

रनअप लेकर जेवलिन फेंकते नीरज के थ्रो के लाखों फैंस हैं. 24 साल के नीरज चोपड़ा की फीमेल फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है. लोग उन्हें किसी सेलिब्रेटी से कम प्यार नहीं करते. हालांकि इन दिनों नीरज अपने हेयरस्टाइल के लिए नहीं, बल्कि वर्ल्ड एथलेटिक्स चेंपियनशिप के क्वालीफायर में बेहतरीन प्रदर्शन कर फाइनल में पहुंचने के लिए लाइमलाइट में हैं. पूरे देश को उनसे एक और गोल्ड की उम्मीद है. पूरा देश कल यानी 23 जुलाई को होने वाले वर्ल्ड एथलेटिक्स चेंपियनशिप में जेवलिन के फाइनल मुकाबले में एक सुर में नीरज को सपोर्ट करेगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर 

neeraj chopra olympian neeraj chopra Neeraj Chopra Style javelin throw