डीएनए हिंदी: भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) एकबार फिर से देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर सकते हैं. नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गए हैं. वो पहली बार world athletics championships के फाइनल में पहुंचे हैं. टोक्यो ओलंपिक चैंपियन भारतीय एथलीट ने पहले ही प्रयास में 88.39 मीटर का थ्रो कर अपने ग्रुप में पहले स्थान पर रहे और ओवरऑल वो दूसरे स्थान पर रहे. उनसे आगे सिर्फ ग्रेनाडा के एंडरसन पिटर्स रहे.
नीरज चोपड़ा के अलावा रोहित यादव ने भी फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया. नीरज चोपड़ा का क्वालीफिकेशन राउंड कुछ मिनट ही चला क्योंकि स्वत: क्वालीफिकेशन मार्क पहले ही प्रयास में हासिल करने से उन्हें बाकी दो थ्रो फेंकने नहीं पड़े. हर प्रतियोगी को तीन मौके मिलते हैं. रोहित ने ग्रुप B में 80.42 मीटर का थ्रो फेंका. वह ग्रुप बी में छठे स्थान पर और कुल 11वें स्थान पर रहे. उनका दूसरा थ्रो फाउल रहा और आखिरी प्रयास में वो 77.32 मीटर का थ्रो ही फेंक सके. उनका सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 82.54 मीटर है जब राष्ट्रीय इंटर स्टेट चैम्पियनशिप में पिछले महीने उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर