कौन हैं नर्वस 90s में सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले बल्लेबाज? सचिन तेंदुलकर तीसरे स्थान पर

Written By विवेक कुमार सिंह | Updated: Dec 01, 2022, 06:22 PM IST

nervous 90s in test cricket most 90s in international cricket sachin tendulkar rahul dravid steve waugh

Rishabh Pant टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 31 मैच खेलकर 5 बार नर्वस 90s का शिकार हो चुके हैं तो स्टीव वॉ 164 मैच में 10 बार 90s में आउट हुए हैं.

डीएनए हिंदी: टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ज्यादातर टीमें टेस्ट के मैदान पर अपनी ताकत आजमा रही हैं. ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI Test) के बीच पर्थ में टेस्ट क्रिकेट जारी है तो रावलपिंडी में पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड (PAK vs ENG Test) का सामना कर रही हैं. बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम को भी दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच जारी पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड शतक पूरा करने से एक रन चूक गए. वो 99 रन बनाकर आउट हुए. 

सुपरमार्केट में भिड़ीं भारतीय क्रिकेटर Rajeshwari Gayakwad, दोस्तों के साथ मिलकर स्टाफ को पीटा

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब टेस्ट क्रिकेट में कोई खिलाड़ी नर्वस 90s का शिकार हुआ है. अगर इतिहास की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव वॉ इस सूची में पहले स्थान पर हैं. वॉ ने अपने टेस्ट करियर में 164 मैच खेले और 32 शतक लगाए. हालांकि उनके शतकों की संख्या में और इजाफा हो सकता था अगर वह 10 बार नर्वस 90 का शिकार नहीं होते. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और टीम इंडिया के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ ने भी 164 टेस्ट मैचों की 286 पारियों में 36 शतक जड़े हैं. 

Steven Smith ने जड़ा चौथा दोहरा शतक, कर ली डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी

भारतीय टीम के दीवार कहे जाने वाले द्रविड़ भी 10 बार नर्वस 90 का शिकार हो चुके हैं. क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम भले ही सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड हो लेकिन सचिन भी 10 बार 90 में आउट हो चुके हैं. सचिन सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले बल्लेबाज हैं और उन्होंने सबसे ज्यादा रन भी बनाए हैं. सचिन के नाम टेस्ट में 51 शतक और 68 अर्धशतक दर्ज हैं. 

सचिन के बाद नर्वस 90 का शिकार होने वाले ऋषभ पंत उन बल्लेबाजों में शामिल हो चुके हैं, जो तेजी से इस अनचाहें रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहे हैं. इसमें कोई शक नहीं की पंत टेस्ट में भारत के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं और अब तक सिर्फ 31 मुकाबलों में 2123 रन बना चुके हैं. इस दौरान इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 5 शतक जड़े हैं और पांच ही बार वो नर्वस 90 का शिकार हुए हैं.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.