World Cup 2023: जीत की हैट्रिक लगाकर अंक तालिका में टॉप पर पहुंची न्यूजीलैंड, सेमीफाइनल अब दूर नहीं

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 13, 2023, 10:07 PM IST

New Zealand Beat Bangladesh

NZ vs BAN Highlights: चेपॉक में बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड की आसान जीत. 245 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 8 विकेट से जीते कीवी.

डीएनए हिंदी: वर्ल्डकप 2023 में न्यूजीलैंड ने जीत की हैट्रिक लगा दी है. इसी के साथ कीवी टीम अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है और सेमीफाइन की बड़ी दावेदार बन गई है. चेपॉक में न्यूजीलैंड ने 245 रन के टारगेट को 8 विकेट रहते 42.5 ओवर में ही हासिल कर लिया है. बांग्लादेश की यह लगातार दूसरी हार है. डैरिल मिचेल ने 89 और लंबे समय बाद वापसी कर रहे कप्तान केन विलियमसन ने 78 रनों की पारी खेली. लगातार तीन जीत से न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. उन्हें अब सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए कम से कम 3 मुकाबले और जीतने होंगे.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेगा भारत का नंबर एक बल्लेबाज? ईशान की फिर चमकी किस्मत

न्यूजीलैंड का एक बार फिर एकजुट प्रदर्शन

कीवी गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर बांग्लादेश को 245 पर रोक दिया था. उसके बाद बल्लेबाजों ने भी अपना काम बखूबी किया. इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़कर स्टार बन चुके रचिन रवींद्र आज ओपन करने आए. हालांकि वह 9 रन बनाकर ही आउट हो गए. शुरुआती झटका लगने के बाद न्यूजीलैंड कप्तान केन विलियमसन और डेवोन कॉनवे के बीच 80 रनों की साझेदारी हुई.

कॉनवे के आउट होने के बाद विलियमसन ने मिचेल के साथ शतकीय साझेदारी कर न्यूजीलैंड की जीत तय कर दी थी. इस बीच तेजी से रन लेने के दौरान एक थ्रो विलियमसन के अंगूठे पर जा लगी. वह इस चोट से जूझते नजर आए और कुछ देर बाद रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट गए. न्यूजीलैंड ने मैच को जल्दी फिनिश करने के लिए ग्लेन फिलिप्स को टॉम लेथम के ऊपर भेजा. फिलिप्स ने किया भी यही. वह 11 गेदों में 16 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिसमें एक चौका और एक सिक्सर शामिल है. मिचेल ने 67 गेंदों में 6 चौकों और विजयी सिक्सर सहित 4 सिक्सर्स की मदद से 89 रन ठोके.

गेंदबाजी युनिट का बेहतरीन प्रदर्शन

टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. ट्रेंट बोल्ट ने मैच की पहली ही गेंद पर बांग्लादेश के स्टार ओपनर लिटन दास को पवेलियन भेजकर मैच का टोन सेट किया. वहीं लॉकी फर्ग्यूसन ने बाउंसर्स से बांग्लादेशी बल्लेबाजों को तंग किया. फर्ग्यूसन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. बोल्ट और मैट हेनरी के खाते में 2-2 विकेट गए. वहीं मिचेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप्स ने 1-1 विकेट चटकाए.

बांग्लादेश की लगातार दूसरी हार

लगातार दूसरे मैच में बांग्लादेश की टीम पूरी तरह से फेल रही. एक समय टीम ने 56 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे. कप्तान शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम की साझेदारी ने उन्हें इससे उबारा. अंत में महमुदउल्लाह ने कीमती 41 रन बनाते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. न्यूजीलैंड का पहला विकेट जल्दी झटकने के अलावा बांग्लादेश टारगेट को डिफेंड करते हुए कभी भी मुकाबले में नहीं नजर आई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.