न्यूज़ीलैंड ने बनाया T20 में अपना सबसे बड़ा स्कोर, अफगानिस्तान सबसे आगे, जानें भारत की स्थिति

Written By विवेक कुमार सिंह | Updated: Jul 30, 2022, 12:24 AM IST

Most t20 run by team

क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में न्यूजीलैंड का इससे पहले सर्वश्रेष्ठ स्कोर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आया था, जब उन्होंने 243 रन बनाए थे. टी20 का सबसे बड़ा स्कोर अफगानिस्तान के नाम है.

डीएनए हिंदी: न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को अपने दूसरे T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में स्कॉटलैंड को 102 रनों से हरा दिया. इस मैच में कीवी टीम ने 254 रनों का स्कोर खड़ा किया, जो उनका बेस्ट स्कोर है. न्यूजीलैंड ने दो मैचों की सीरीज़ 2-0 से जीत ली है.  माइकल ब्रेसवेल ने 25 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 61 रन बनाए. न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. कीवी टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिली लेकिन मार्क चैपमैन के 83 और मिचेल ब्रेसवेल के 61 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड ने अपने टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया.

IND vs WI T20: भारत की 68 रन से जीत लेकिन वेस्टइंडीज़ को नहीं कर पाए ऑलआउट

255 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 4 ओवर के भीतर उनके चार बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए. रिकी बेरिंगटन ने कुछ देर संघर्ष किया लेकिन मिचेल सेंटनर ने उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी. इसके बाद क्रिस ग्रिव्स के 37 रनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ो 20 रनों के आंकड़े को पार नहीं कर पाया और पूरी टीम मिलकर 20 ओवर में सिर्फ 152 रन ही बना सकी. कीवी तेज गेंदबाज़ जेम्स नीशम ने एक ओवर में 2 विकेट हासिल किए, तो स्पिनर माइकल रिपन ने चार ओवर में 37 रन देकर 2 बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा.

सिर्फ 21 रन बनाकर रोहित कैसे बन गए क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के बादशाह, जानें पूरी डिटेल

इससे पहले क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में न्यूजीलैंड का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आया था, जब उन्होंने 243 रन बनाए थे. टी20 का सबसे बड़ा स्कोर अफगानिस्तान के पास है, जिसने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 278 रन बनाए थे. चेक रिपब्लिक ने भी टर्की के खिलाफ 278 रनों का स्कोर कर अफगानिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी. ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2016 में 263 रन बनाए थे, जो टी20 क्रिकेट इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. श्रीलंका और भारत ने 260 रनों का स्कोर खड़ा किया है, जो संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं.

इंग्लैंड-मलेशिया के वर्चस्व को भारत ने गोल्ड कोस्ट में तोड़ा था, अब बर्मिंघम में दबदबा जारी रखेगी बैडमिंटन टीम

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.