ICC World Cup 2023: 10 साल बाद बांग्लादेश जाकर खेलेगी न्यूजीलैंड, वर्ल्ड कप के लिए शातिर कीवियों ने बनाया खास प्लान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 18, 2023, 09:39 AM IST

ICC World Cup 2023: विश्व कप से पहले सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं लेकिन इसको लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने एक दिलचस्प तरीका निकाला है और बांग्लादेश जाने की तैयारी कर ली है.

डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2023 नजदीक है और सभी टीमें अपनी प्लानिंग को पुख्ता करने के साथ ही, टीम को मजबूत बनाने में जुटी हुई हैं. इस बार वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में हो रहा है, जिसके चलते यह भारत समेत सभी सब कॉन्टिनेंट्स देशों के लिए एक सुनहरा मौका है. इसीलिए भारत, पाकिस्तान को वर्ल्ड कप का अहम दावेदार माना जा रहा है, लेकिन अपनी टीम तैयारियों को मजबूत करने के लिए पिछले टूर्नामेंट की रनरअप न्यूजीलैंड ने नया जुगाड़ निकाला है. न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड कप से ठीक पहले और 10 साल बाद बांग्लादेश का दौरा करेगी, जहां वो वनडे से लेकर टेस्ट मैच भी खेलेगी. 

बता दें कि न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच वर्तमान चैंपियन इंग्लैंड के साथ खेलेगी, जो कि इस टूर्नामेंट का भी पहला मैच होगा. वहीं बांग्लादेश का पहला मैच धर्मशाला में अफगानिस्तान के खिलाफ होगा. अहम बात यह है कि वर्ल्ड कप के ठीक पहले न्यूजीलैंड बांग्लादेश का दौरा करने वाली है, जिसकी प्लानिंग पूरी तरह से वर्ल्ड कप को फोकस में रखकर की गई है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बताया है कि यह सीरीज तीन वनडे मैचों की होगी.  

यह भी पढ़ें- Dhoni Bike Ride Video: रांची की सड़कों पर बाइक लेकर निकले धोनी, फैंस पीछा करते हुए पहुंच गए घर

World Cup 2023 के बाद होगी टेस्ट सीरीज

बांग्लादेश बोर्ड के मुताबिक न्यूजीलैंड तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा, जिसके मैच 21 अगस्त, 23 अगस्त और 26 अगस्त को होंगे. वहीं न्यूजीलैंड बोर्ड द्वारा बांग्लादेश के साथ टेस्ट मैचों की सीरीज भी तय की गई है लेकिन खास बात यह है कि ये टेस्ट सीरीज विश्व कप 2023 के बाद होगी लेकिन यह तय है कि टीम यहां मेजबान टीम के साथ दो मैचों की सीरीज खेलेगी. 

यह भी पढ़ें- धोनी के बेस्ट फ्रेंड पर रैना और जडेजा करते हैं पूरा भरोसा, जानें कौन है यह शख्स?  

क्या है इसके पीछे की वर्ल्ड कप प्लानिंग?

जानकारी के मुताबिक इस वनडे सीरीज के जरिये न्यूजीलैंड की खास वर्ल्ड कप प्लानिंग है. न्यूजीलैंड टीम जानती है कि भारतीय पिचों और बांग्लादेश की पिचों में कुछ खास अंतर नहीं होता है. इसके चलते वो बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए विश्व कप के लिहाज से इस माहौल में आसानी से ढल सकती है. यही कारण है कि विश्व कप की प्लानिंग के तहत कीवियों ने बांग्लादेश के साथ यह दौरा तय किया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.