IND vs NZ 2nd ODI Pitch report: हेमिल्टन में ही हो जाएगा सीरीज का फैसला! जानें क्या कहते हैं पिच के आंकड़े

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 26, 2022, 01:44 PM IST

new zealand vs india 2nd odi pitch report hemilton 

IND vs NZ 2nd ODI Pitch Report: हेमिल्टन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 6 वनडे मुकाबले खेले गए हैं जिसमें टीम इंडिया को सिर्फ 1 बार जीत मिली है.

डीएनए हिंदी: भारत और न्यूजीलैंड (NZ vs IND) के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज (NZ vs IND ODI Series 2022) के दूसरे मुकाबले के लिए दोनों टीमें रविवार को हेमिल्टन में आमने-सामने होंगी. पहले वनडे मुकाबले में 300 से अधिक रन बनाने के बावजूद भारतीय टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला भारतीय टीम के लिए डिसाइडर होने वाला है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) एंड कंपनी को सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से शुरू होगा. 

DNA Exclusive: अब जमकर बरसेगा Rohit Sharma का बल्ला, कप्तान ने निकाला फॉर्म में आने का तोड़

हेमिल्टन के आंकड़ों पर नजर डालें तो यहां का इतिहास भारतीय फैंस को निराश जरूर करेगा. टीम इंडिया ने यहां अभी तक 6 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें सिर्फ एक बार जीत मिली है. 2009 में न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेले गए सीरीज के चौथे वनडे मुकाबले में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की विस्फोटक पारी की बदौलत टीम इंडिया (Team India) ने जीत हासिल की थी. इसके बाद भारतीय टीम यहां 3 मैच हार चुकी है. इस मैदान का औसत स्कोर पहली पारी में भले ही 139 रन का हो लेकिन हालिया क्रिकेट के नियमों में बदलाव और बल्लेबाजों पर चढ़ रहे टी20 के रंग की वजह से यहां  300 का स्कोर आसानी से बनाया जा सकता है. 

 Rishabh Pant लगातार हो रहे हैं फ्लॉप, फैंस बोले - कब तक मिलता रहेगा मौका?

2020 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए एक वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने 247 रन बनाए थे जिसे न्यूजीलैंड ने 11 गेंद पहले ही 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किसी भी टीम के लिए फायदेमंद हो सकती है. हालांकि यही वह मैदान है जिसपर भारतीय टीम सिर्फ 92 रन पर ढेर हो गई थी. पहली पारी में बल्लेबाजी करना लगभग हार के बराबर है. इस पिच पर आसानी से 350 का स्कोर भी हासिल किया जा सकता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.