NZ vs UAE T20: दुबई में आज होगा न्यूजीलैंड बनाम यूएई पहला टी20 मैच, बैटिंग पिच पर रन बरसाएंगे कीवी बल्लेबाज 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 17, 2023, 12:51 PM IST

NZ vs UAE 1st T20 Pitch Report: न्यूजीलैंड बनाम यूएई के बीच आज पहला टी20 मैच होगा. इसमें न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी लग रहा है लेकिन यूएई की टीम ऐसी है, जो कभी भी बड़ा उलटफेर कर सकती है.

डीएनए हिंदी: आज पहली बार यूएई और न्यूजीलैंड की टीम किसी टी20 मुकाबले में आमने सामने होंगे. न्यूजीलैंड की टीम की कमान टिम साउथी के हाथ में हैं, जबकि यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम हैं. न्यूजीलैंड की टीम यूएई के सामने काफी मजबूत है लेकिन यूएई भी बड़े उलटफेर भी कर सकते हैं. ऐसे में यह मैच दिलचस्प भी हो सकता है. 

बता दें कि यूएई और न्यूजीलैंड के बीच यह मैच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मे होगा. न्यूजीलैंड के पास बेहतरीन बल्लेबाजी क्रम है और अहम बात यह भी है कि दुबई की यह पिच बल्लेबाजों के लिए मदद गार साबित हो सकती है लेकिन पिच की हालिया रिपोर्ट क्या है चलिए इसे भी समझ लेते हैं. 

यह भी पढ़ें- चोट ठीक होने के बाद भी बुमराह नहीं खेल पाएंगे मैच, अब ये बड़ी वजह बनेगी वापसी की राह में रोड़ा

पहले बैटिंग करें या बॉलिंग?

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पिछले टी20 रिकॉर्ड्स पर नजर डाले तो इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 85 में 39 बार मुकाबले जीते हैं, जबकि 45 बार यह सफलता बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को मिली है. ऐसे में दोनों के बीच कोई कोई खास अंतर नहीं दिखता है,जो बताता है कि पलड़ा बराबरी का हो सकता है. 

क्या कहते हैं रिकॉर्ड्स

वहीं पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों के एवरेज स्कोर की बात करें तो यह 144 रन हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करना अच्छी टीमों के सामने मुश्किल हो सकता है क्योंकि दूसरी इनिंग का एवरेज स्कोर मात्र 127 रन ही है. ऐसे में यूएई चाहेगी कि टॉस जीतती है तो पहले बल्लेबाजी ही करे.

यह भी पढ़ें- 11 महीने बाद बुमराह ने डाली पैरतोड़ यॉर्कर, जनता बोली, 'आराम से बूम-बूम भाई'  

मैदान पर सबसे बड़े स्कोर की बात करें तो भारत ने यहां पर 212 रनों की तूफानी पारी अफगानिस्तान के खिलाफ खेली थी, जबकि न्यूनतम स्कोर वेस्टइंडीज द्वारा महज 55 रनों का रहा है.

बल्लेबाजों को मिलेगी ज्यादा मदद?

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पिच के पैटर्न पर बात करें तो  बल्लेबाजों का यह पिच ज्यादा साथ देती है लेकिन स्पिन गेंदबाजों को पिच से अच्छी खासी मदद मिल सकती है. ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम भी पहले बल्लेबाजी करके एक बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी, जिससे उसकी पकड़ यूएई के खिलाफ पूरी तरह से मजबूत हो जाए.

यह भी पढ़ें- 11 महीने बाद बुमराह ने डाली पैरतोड़ यॉर्कर, जनता बोली, 'आराम से बूम-बूम भाई'  

ये हैं टीमों के स्क्वॉड

यूएई: मुहम्मद वसीम (C), आसिफ खान, अयान अफजल खान, बासिल हमीद, एथन डिसूजा, अली नसीर, अंश टंडन, अर्यांश शर्मा, मोहम्मद फ़राज़ुद्दीन, जश जियानानी, जुनैद सिद्दीकी, लवप्रीत सिंह, मोहम्मद जवादुल्लाह, संचित शर्मा, वृत्य अरविंद, जहूर खान.

न्यूजीलैंड: टिम साउदी (C), आदि अशोक ( Adi Ashok ), चाड बोवेस, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, बेन लिस्टर, कोल मैककोन्ची, जिमी नीशम, रचिन रवींद्र , मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट, विल यंग,  जैकब डफी, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, काइल जैमीसन.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

New Zealand vs UAE New Zealand vs UAE T20 Series Dubai International Cricket stadium uae team PITCH REPORT