Nigeria Vs Eswatini T20: नाइजीरिया के इस खिलाड़ी ने बल्ले से काटा गदर, कोहली भी नहीं कर सके अब तक यह कमाल 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 04, 2022, 08:40 PM IST

t20 world 2024 qualifier match

Nigeria Vs Eswatini World Cup 2024: क्रिकेट को अफ्रीका समेत दुनिया भर में लोकप्रिय बनााने के लिए आईसीसी की ओर से लगातार कोशिश की जा रही है.

डीएनए हिंदी: दुनिया भर में क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए आईससी की ओर से कई पहल किए जा रहे हैं. एशियाई देशों जैसे कि नेपाल, यूएई में क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है. अफ्रीका के भी कई देशों को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का दर्जा मिला है. वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी क्वालिफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं. आईसीसी 2024 टी-20 वर्ल्ड कप अफ्रीका सब रिजनल क्वॉलिफायर-बी के तहत नाइजीरिया और एस्वातिनी के बीच अहम मुकाबला हुआ. इस मैच में नाइजीरिया ने 118 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है.

विराट कोहली से भी तेज 50 जड़ा नाइजीरिया के खिलाड़ी ने 
आईसीसी 2024 टी-20 वर्ल्ड कप अफ्रीका सब रिजनल क्वॉलिफायर-बी के तहत नाइजीरिया और एस्वातिनी के बीच हुए मुकाबले में नाइजीरिया ने 118 रनों से जीत दर्ज की है. किगाली में खेले गए मुकाबले में नाइजीरिया की टीम ने रिकॉर्ड की भी झड़ी लगा दी थी. नाइजीरिया के लिए अश्मित श्रेष्ठा ने सबसे बड़ी पारी खेली. उन्होंने 49 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 76 रन ठोके.

इसके बाद आखिरी में बैटिंग करने आए इसाक ओकपे (Isaac Okpe) ने ताबड़तोड़ बैटिंग की. उन्होंने सिर्फ  17 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए. 16 गेंद में अर्धशतक जड़ा. उनका स्ट्राइक रेट 311.76 का रहा. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विराट की सबसे तज फिफ्टी 21 रनों पर आई है. 

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस से जुड़ने पर राशिद खान को मिली बड़ी जिम्मेदारी, हार्दिक पंड्या का छोड़ेंगे साथ? 

दोनों ही टीमों में कई भारतीय मूल के खिलाड़ी 
एवास्तिनी और नाइजीरिया दोनों की ही टीम में कई खिलाड़ी भारतीय मूल के भी हैं. इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले अश्मित श्रेष्ठा भी भारतीय मूल के हैं. तरुण संदीप भी भारतीय मूल के हैं. इसके अलावा नईम गुल, आदिल बट, हारिस राशिद, उमैर कासिम, दिनेश पोलपिटिया जैसे खिलाड़ी भी एशियाई मूल के ही हैं. स्कॉटलैंड और यूएई जैसी टीमों में भी भारतीय और पाकिस्तानी मूल के कई खिलाड़ी खेलते हैं. जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा भी मूल रूप से पाकिस्तान के सियालकोट के रहने वाले हैं. 

यह भी पढ़ें: शेर ए बंगला में लिटन दास की टीम निकली सवा सेर, 1 विकेट से बांग्लादेश ने पहला वनडे जीता