डीएनए हिंदी: पूर्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ऑस्ट्रेलियन ओपन के अपने मैच के दौरान एक दर्शक की हरकत पर आग बबूला हो गए. उन्होंने मैच के दौरान ही अंपायर से दर्शक की शिकायत की और फिर उसे स्टेडियम से बाहर निकाल दिया गया. दरअसल मैच देखने आया यह शख्स शराब के नशे में धुत्त था और लगातार जोकोविच पर टिप्पणियां कर रहा था. इससे परेशान होकर टेनिस खिलाड़ी ने शिकायत की थी.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जोकोविच का वीडियो
दरअसल जोकोविच दर्शक की हरकत से परेशान हो गए क्योंकि वह लगातार टिप्पणियां किए जा रहा था. उन्होंने अंपायर से शिकायत करते हुए कहा कि आप देख रहे हैं यहां क्या हो रहा है. यह टेनिस देखने के लिए नहीं आया है बल्कि मेरे सिर पर सवार होने के लिए आया है.
इसके बाद उन्होंने अंपायर से कहा कि दर्शक को स्टेडियम से बाहर निकाला जाए. मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर ने भी उनकी बात से सहमति जताई और कहा कि ऐसी हरकतें खिलाड़ियों की तन्मयता में बाधा डालती हैं और उनका ध्यान भटकता है.
यह भी पढ़ें: IPL की सफलता से डरा पाकिस्तान, महीनों पहले ही जारी कर दिया PSL का शेड्यूल
जोकोविच को ऑस्ट्रेलियन ओपन में देखने के लिए उत्सुक हैं फैंस
बता दें कि पिछले साल दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने कोरोना वैक्सीन के संदर्भ में जानकारी सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया था. विवाद के बाद वह टूर्नामेंट में खेलने नहीं आए थे. इस साल फैंस उन्हें टूर्नामेंट में खेलते देखकर काफी खुश हैं. हालांकि कुछ स्थानीय दर्शक उन्हें पुराने विवाद की वजह से हूट भी कर रहे हैं. नोवाक जोकोविच टेनिस की दुनिया के सफलतम खिलाड़ियों में शुमार हैं और उनके नाम कुल 21 ग्रैंड स्लैम हैं. उनसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब सिर्फ राफेल नडाल ने जीते हैं. नडाल के नाम 22 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं.
यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड से थप्पड़ खाने के बाद माइकल क्लार्क को BCCI भी देगी जोर का झटका, बड़े एक्शन की तैयारी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.