Fastest 200 ODI Wickets: वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज, देखें लिस्ट 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 13, 2023, 10:20 PM IST

Trent Boult World Cup 2023

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान ट्रेंट बोल्ट वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. इन टॉप-5 गेंदबाजों ने सबसे तेज 200 विकेट पूरे किए हैं.

डीएनए हिंदी: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश के बीच 11वां मुकाबला खेला गया, जहां न्यूजीलैंड के स्टार पेसर ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट झटके. जिसके बाद उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट पूरे करने मामले में अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. दरअसल, बोल्ट 2 विकेट लेने के साथ सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. चलिए जानते हैं कि किन टॉप-5 गेंदबाजों ने वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 200 विकटों का आंकड़ा छुआ है. 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेगा भारत का नंबर एक बल्लेबाज? ईशान की फिर चमकी किस्मत

मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलियाई टीम के घातक गेंदबाज मिचेल स्टार्क इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. स्टार्क ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जो अभी तक कोई गेंदबाज तोड़ नहीं पाया है. स्टार्क ने 15 साल पुराने सकलैन मुश्ताक के रिकॉर्ड को तोड़कर सिर्फ 102 मैचों में 200 विकेट पूरे कर लिए थे. 

सकलैन मुश्ताक (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज सकलैन मुश्ताक के नाम सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड था. लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलियाई बॉलर मिचेल स्टार्क ने पछाड़ दिया. सकलैन ने वनडे में 104 मैचों में 200 विकेट लिए थे. हालांकि मुश्कताक ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. 

ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान वनडे में 200 विकेट पूरे किए हैं. उन्होंने 107 मैचों में 200 विकेट पूरे किए हैं और सबसे तेज ऐसा करना वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. 

ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली वनडे में सबसे तेज 200 विकेट पूरे करने के मामले में चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने 112 मैचों में 200 वनडे विकेट पूरे किए थे. 

एलन डोनाल्ड (साउथ अफ्रीका)

साउथ अफ्रीका से पूर्व दिग्गज घातक गेंदबाज एलन डोनाल्ड पांचवें सबसे तेज वनडे में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. एलन ने वनडे फॉर्मेट में 117 मैचों में 200 विकेट पूरे कर लिए थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

nz vs ban cricket world cup 2023 वर्ल्डकप 2023 trent boult