डीएनए हिंदी: क्रिकेट इतिहास में ऐसे कई रिकॉर्ड बने है जिसे तोड़ना या उसके पास पहुंचन भी मुश्किल है. आज न्यूजीलैंड की धरती पर ऐसा ही रिकॉर्ड बना है जिसे तोड़ने या उसके पास पहुंचने के लिए कई गेंदबाज सपने देखेंगे. जेम्स एंडरसन (James Anderson) और स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने मिलकर टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में 1000 विकेट चटकाए हैं. ऐसा करने वाली ये दुनिया की पहली जोड़ी है. आपको बता दें कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (New Zealand vs England) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में दोनों दिग्गजों ने ये कारनामा किया. स्टुअर्ट ब्रॉड ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन नील वेंगर को आउट करते ही ये कीर्तिमान रच दिया.
क्रिकेट पर भारी पड़ीं शादियां, टीम इंडिया को दिल्ली में नहीं मिला होटल, कहां रहेंगे खिलाड़ी?
स्टुअर्ट ब्रॉड ने 160 टेस्ट मैच में 567 विकेट चटकाए हैं तो जेम्स एंडरसन ने 178 टेस्ट की 330 पारियों में 677 विकेट चटकाए हैं. दोनों ने 1000 विकेट एक साथ मैच खेलते हुए चटकाए हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड ने साल 2007 में टेस्ट डेब्यू किया था. वह अब तक 160 टेस्ट की 294 पारियों में 56.52 की स्ट्राइक रेट से विकेट चटकाए हैं. ब्रॉड का एक मैच में बेस्ट प्रदर्शन 121 रन पर 11 विकेट का है. उन्होंने ने बल्ले से भी कमाल किया है और 3552 रन बनाए हैं. एक शतक और 13 अर्धशतक लगाने वाले ब्रॉड का हाई स्कोर 169 रन है.
एंडरसन 1000 विकेट से 36 विकेट दूर
जेम्स एंडरसन की गिनती महान गेंदबाजों में होती है. साल 2003 में टेस्ट डेब्यू करने वाले एंडरसन ने 178 मैचों की 330 पारियों में 677 विकेट चटकाए हैं. उनके टेस्ट में बेस्ट प्रदर्शन 71 रन पर 11 विकेट रहा है. एंडरसन ने 56 की स्ट्राइक रेट से टेस्ट में विकेट चटकाए हैं. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 964 विकेट हासिल कर चुके हैं. एंडरसन ने वनडे में 269 और टी20 में 18 विकेट हासिल किए हैं. एंडरन और ब्रॉड फिलहाल इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट ही खेलते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.