NZ vs ENG 2nd Test: 40 साल की उम्र में भी जारी है एंडरसन का कहर, तोड़ डाला मुरलीधरन का धांसू रिकॉर्ड

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 25, 2023, 01:28 PM IST

nz vs eng 2nd test james anderson surpassed muttiah muralitharan record of most wicket in second innings

James Anderson ने 178 मैचों की 332 पारियों में 25.94 की औसत से 685 विकेट चटकाएं हैं और 32 बार मैच में 5 विकेट हासिल किया है.

डीएनए हिंदी: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (New Zealand vs England) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट (NZ vs ENG 2nd Test) में महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. 40 साल की उम्र में भी एंडरसन का जलवा जारी है और उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में न्यूजीलैंड के तीन विकेट चटका कर यह कारनामा किया. आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने वेलिंगटन में 435 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की. एंडरसन ने अपने मैच के पहले ही ओवर में न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे (Devon Conway) को आउट कर ये कारनामा किया. वह दूसरी पारी में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. 

खतरे में है विराट, सचिन और डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड, हैरी ब्रूक छोड़ सकते हैं इन सबको पीछे   

आपको बता दें कि यह रिकॉर्ड पहले श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम था. उन्होंने दूसरी पारी में 228 विकेट चटकाए थे. दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के तीन बल्लेबाजों का शिकार करने वाले एंडरसन के नाम दूसरी पारी में अब 231 विकेट हो गए हैं. हालांकि मुथैया मुरलीधरन के नाम पहली और तीसरी पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड आज भी उनके नाम ही है. मुरली ने पहली पारी में 230 और तीसरी पारी में 236 विकेट चटकाए हैं. 

क्या सच में WWE के रेसलर्स को पड़ते हैं लात घूसे, फिल्मी होते हैं सीन या सचमुच पड़ती है जोर की मार?

मुरलीधन के नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट

एंडरसन जल्द की टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंचने वाले हैं. मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में 800, शेन वार्न ने 708 और जेम्स एंडरसन ने 685 विकेट हासिल किए हैं. आपको बता दें कि वेलिंगटन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट खोकर 138 रन बना लिए थे और अभी भी इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर से 297 रन पीछे है. न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी 23 और विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल 25 रन बनाकर नाबाद हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.